नीतीश की जानकारी में हुआ सृजन घोटाला : शिवानंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

नीतीश की जानकारी में हुआ सृजन घोटाला : शिवानंद

nitish-knows-srijan-scam-shivanand-tiwari
पटना 15 सितम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आज कहा कि स्वयंसेवी संस्था सृजन के माध्यम से बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का घोटाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में ही हुआ है और अब वह स्वयं को पाक साफ दिखाने के लिये इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। श्री तिवारी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का यह कहना कि उन्हें सृजन घोटाले की जानकारी इस वर्ष के आठ अगस्त को मिली, यह पूरी तरह से झूठ है। मुख्यमंत्री श्री कुमार को इस घोटाले की जानकारी वर्ष 2013 से ही थी। राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2013 में कई स्थानों पर छापेमारी भी थी लेकिन सृजन संस्था के संचालकों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर इसे ठंढे बस्ते में डलवाने का काम किया। श्री कुमार को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए तभी सच्चाई का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार यदि गंगा में भी खड़े होकर कहेंगे कि उन्हें घोटाले की जानकारी नहीं थी तो कोई भी नहीं मानेगा। श्री तिवारी ने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री श्री कुमार लगातार प्रदेश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं। इस मामले में श्री कुमार को हर हाल में जेल जाना होगा। उन्होंने सृजन को चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का श्री कुमार ढोंग कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: