बंगलादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए और बनेंगे शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

बंगलादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए और बनेंगे शिविर

bangladesh-will-setup-more-refugees-camps-for-rohingya
ढाका, 08 सितंबर, म्यांमार के रखाइन प्रांत में जारी हिंसा के बाद वहां से पलायन कर आए हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बंगलादेश के कॉक्स बाजार जिले में और शिविर बनाने की तैयारी हो रही है। कॉक्स बाजार जिला प्रवक्ता ने बताया 'इस समय शरणार्थी जहां भी हैं, वहां रह सकते हैं। हम जल्द ही उनकी कानूनी दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया शुरू करेंगे, बालुखली शिविर तैयार हो जाने के बाद शरणार्थियों को वहां ले जाया जाएगा।' उन्होंने कहा कि बालुखली में शिविर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां आए करीब डेढ लाख रोहिंग्या शरणार्थियों के फोटो और फिंगर प्रिंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: