बिहार : जो अधिक प्रचार किये वे ही जीते - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

बिहार : जो अधिक प्रचार किये वे ही जीते

betiyah-co-opretive-election
बेतिया। दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया। स्वयं को जागरूक समझने वाले मेम्बर गच्चा खा गये। सोसायटी के पास 2700 मेम्बर हैं। प्रखंड कार्यालय में में वोट डालने 477 मेम्बर गये।उसमें 100 वोट रद्द हो गयी। सूत्र कहते हैं कि साफ व स्पष्ट निर्देश था कि 9 सदस्यों को ही वोट डालना है। इनमें 4 महिला और 5 पुरूष होना अनिवार्य है। इस पर गौर नहीं किये और मनमर्जी 5 महिला और 6 पुरूष को वोट दे दियेे। सूत्र का कहना है कि 9 संख्या वाले एक गुट के सब के सब प्रत्याशी बाजी मार दिये। जो हैं रंजीत केरोबिन, उषा सेराफीन, रीता रेमी बेनेदिक्त, फिलिप तिर्की,रेजी एडवीन, मेरी माइकल,मेरी वायलेट(पिंकी),कुलदीप तिर्की और साल्वातोरी बापतिष्ट। द्वितीय गुट 7 संख्या वालों के खाता भी नहीं खुली।एक भी प्रत्याशी जीते नहीं। बिलकुल कदाचार मुक्त फेयर चुनाव हुआ है। इसका श्रेय बीडीओ,बेतिया को जाता है। जो शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराया वरण 6 बजे रिजल्ट आउट कर दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: