बिहार : ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ का बुक फार्मेट अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 17 सितंबर 2017

बिहार : ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ का बुक फार्मेट अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध

  • ऑफर: यादव, राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण व कायस्‍थों के लिए 99 रुपये की छूट
  • कीमत – मात्र 1100 रुपये (एक हजार एक सौ रुपये मात्र)

bny-news-book-availableपटना (बीवाईएन)। मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ की अब तक प्रकाशित सभी 23 अंकों को पुस्‍तकाकार (बुक फार्मेट) रूप दे दिया गया है। ‘सोशियो-पोलिटिकल एन्‍साइक्‍लोपीडिया ऑफ बिहार’ के नाम से प्रकाशित इस पुस्‍तक की कीमत सिर्फ ग्‍यारह सौ (1100) रुपये हैं, जिसे नकद या चेक से भुगतान कर खरीदा जा सकता है। पुस्‍तक के संपादक वीरेंद्र यादव ने बताया कि बिहार की राजनीति और समाज पर इससे बढि़या कोई पुस्‍तक बाजार में उपलब्‍ध नहीं है। पुस्‍तक में संकलित संदर्भ, सूचनाएं औ आंकड़े पूरी तरह विश्‍वसनीय और तथ्‍यों पर आधारित हैं। इसमें प्रकाशित समाचारों का सामाजिक और राजनीतिक विश्‍लेषण किया गया है। यह पुस्‍तक सांसद, विधायक और अन्‍य जनप्रतिनिधियों के लिए उपयोगी है। इसके अलावा राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए भी शोधपरक संकलन है। ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में पढ़ी जाने वाली सबसे महत्‍वपूर्ण पत्रिका है। इसकी पहुंच मुख्‍यमंत्री आवास से लेकर मुख्‍य सचिव के कार्यालय तक है। सचिवालय के सभी विभाग प्रमुख, सभी पार्टियों के कार्यालय और प्रमुख नेताओं तक यह पत्रिका पहुंचती है। इसकी  राजनीतिक और सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए इसे पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। संपादक ने दावा किया है कि यह यह पुस्‍तक बाजार में उपलब्‍ध बिहार की राजनीति पर आधारित किसी भी पुस्‍तक से ज्‍यादा अपडेट, महत्वपूर्ण और पठनीय पुस्‍तक है। 

संपर्क : 9431094428,  kumarbypatna@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: