भागलपुर 15 सितंबर, बिहार के चर्चित अरबों रुपये के भागलपुर सृजन घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुये इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए आज जिला न्यायाधीश से संपर्क किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जेल में बंद इस घोटाले के आरोपियों के संबंध मे एवं उससे पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने जिला न्यायालय जाकर वर्त्तमान रिकाॅर्ड और जेल के दस्तावेजो से तिथिवार जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले से जुड़े कई सरकारी विभागों के करीब 75बैंक खात़ों पर रोक लगाई गई हैं, जिनमें 30 खाते सृजन महिला विकास समिति के ही हैं। सीबीआई ने इन सभी खात़ों के लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इन्हीं खात़ों के द्वारा विभिन्न विभागों की सरकारी राशि सृजन के खाते में और वहां से कई दिग्गज लोगों, बिल्डरों और अधिकारियों तथा उनकी पत्नी के नाम हस्तांतरित हुए हैं। सीबीआई इन सभी पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय के हिसाब का लेखाजोखा का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान कई प्रखंडों मे सृजन घोटाला से जुड़े करीब 50 करोड़ रुपये सरकारी राशि के गबन का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि भागलपुर सृजन घोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है और इस कड़ी में जिला नजारत समेत कई विभागों और प्रखंड की सरकारी राशि के गबन मे और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है।
शनिवार, 16 सितंबर 2017

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें