विकास का केवल ढिंढोरा पीट रही रघुवर सरकार : हेमंत सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

विकास का केवल ढिंढोरा पीट रही रघुवर सरकार : हेमंत सोरेन

raghuvar-cheted-jharkhand-on-development-soren
डालटनगंज 15 सितम्बर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य की रघुवर सरकार पूंजिपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर विकास का केवल ढिंढोरा पीट रही है। श्री सोरेन ने यहां उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि विकास के नाम पर पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है। डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के नाम पर अरबों रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे है। झामुमो नेता ने कहा कि धरातल पर विकास कार्य शून्य है। रघुवर सरकार का राज्य में विकास केवल कागजों तक सिमट कर रह गया है। उन्होंने कहा कि गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। गोदाम में अनाज सड़ रहे हैं फिर भी गरीब भुखे मरने को विवश हैं। 


श्री सोरेन ने कहा कि राम मंदिर बनाने की बात करने वाली रघुवर सरकार खुलेआम शराब के नाम पर जहर बेच रही है, जिससे शराब पीने वाले कई लोग काल के गाल में समा गये। उन्होंने कहा कि राज्य में परिस्थिति बदलने के लिये झारखंड को भाजपा मुक्त बनाना होगा। झामुमो नेता ने कहा कि आदिवासी एवं मूलवासियों के जल, जंगल, जमीन पर रघुवर दास की गिद्ध दृष्टि है। राज्य सरकार छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) एवं संथालपरगना काश्तकारी(एसपीटी)अधिनियम में संसोधन कर तथा भूमि अधिग्रहण कानून लागू कर आदिवासी एवं मूलवासियों से जल, जंगल और जमीन छीन कर देश-विदेश के उद्योगिक घरानों और बाहरी लोगों को सौंपना चाहती है। श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने इसी उदेश्य से एक गैर झारखंडी, गैर आदिवासी (श्री रघुवर दास) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है जबकि झारखंड की पहचान जनजातीय राज्य के रूप में है। यह राज्य गठन की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के मूल निवासियों के सर्वांगीण विकास के लिये यहां से भाजपा की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। 

कोई टिप्पणी नहीं: