भागलपुर 12 सितंबर, बिहार के चर्चित अरबों रुपये के सृजन घोटाला मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां के जिला भू-अर्जन कार्यालय में छापा मारकर कई कागजात जब्त किये। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार रहे जिला भू-अर्जन कार्यालय में आज सीबीआई की टीम ने छापा मारा। इस दौरान ब्यूरो के अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों से कई घंटों तक पूछताछ की और कई कागजात की भी जांच कर उसे जब्त कर लिया। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सीबीआई ने बैंकों से कर्ज लेने वालों की सूची तैयार की है और इस मामले में वह करोड़ों रुपये की बड़ी रकम लेने वाले को जल्द ही नोटिस भेज कर पूछताछ करेगी। इसबीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि जेल में बंद सृजन घोटाले का आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह को आज देर रात ट्रेन से इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें वाहन से नहीं भेजा जा सका है। श्री सिंह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं।
बुधवार, 13 सितंबर 2017
सृजन घोटाला में सीबीआई की भू-अर्जन कार्यालय में छापेमारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें