जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 24 सितंबर 2017

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

defamation-case-against-sanjay-singh-jdu
पटना 23 सितंबर, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संजय सिंह के खिलाफ पटना की अदालत में आज मानहानि का एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया। पटना उच्च न्यायालय के वकील रामसंदेश राय ने यह शिकायती मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 153 (बी), 500, 504, 505 और 501 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66 (ए) के आरोपों के तहत दायर किया है। इस मामले में सुनवाई 25 सितंबर 2017 को होगी। दाखिल किये गये शिकायती मुकदमे के अनुसार, जदयू प्रवक्ता श्री सिंह के उस बयान को मानहानि एवं सामाजिक विद्वेष और वैमनस्य फैलाने वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा सांसद शरद यादव को कथित रूप से ‘राजनीतिक गद्दार’ कहा था। मुकदमे के साथ एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित श्री सिंह के खबर की कटिंग भी लगाई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: