न्यूयार्क 21 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ ताकतें सदियों से भारत की पहचान रही शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और समरसता को चुनौती देकर देश को बांटने में लगी हैं जो बहुत ही खतरनाक है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। श्री गांधी ने न्यूयार्क में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से उनके स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि इससे विदेशों में भी भारत की छवि खराब हो रही है । उन्होंने इन विभाजनकारी ताकतों से मुकाबला करने का आह्वान किया । हालांकि उन्होंने इस संबोधन में किसी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन वह अक्सर राष्ट्रीय स्वयं सेवक और भारतीय जनता पार्टी पर देश को बांटने का आरोप लगाते रहे हैं । श्री गांधी ने कहा कि भारत ने हमेशा से दुनिया को समरसता के साथ जीने का तरीका दिखाया है । आज की हिंसक हो चुकी दुनिया में कई देश भारत की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि 21 वीं सदी में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का जवाब उसके पास हो सकता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा ,‘ हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति यह है कि 1.3 अरब लोग बिना किसी हिंसा के एक साथ मिलजुकर रहते हैं और दुनिया इसके लिए हमारा सम्मान करती है । ऐसे में हम अपनी इस महान धरोहर को खो नहीं सकते । कांग्रेसजनों और सबको मिलकर इसे बचाना है । ’
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

विभाजनकारी ताकतें देश की छवि खराब कर रही हैं : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें