झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितम्बर

चल समारोह ने पुनः रचा नगर मे इतिहास, देष के विभिन्न प्रांतो की झांकियो ने सब का मन मोहा
  • महामंडलेष्वर चन्दनप्रभाजी ने दिया सफलता का आषीर्वाद, मीनी भारत के दर्षन हुए चल समारोह में ।

jhabua news
झाबुआ । माता रानी की आराधना के शारदेय नवरात्री के प्रथम दिन 28 वें श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका द्वारा आयोजित विशाल नवरात्री महोत्सव ने फिर एक बार नगर में इतिहास स्थापित कर दिया । देश भर के विभिन्न प्रातो की सांस्कृतिंक प्रस्तुतियों ने एक से बढ कर एक नयनाभिराम प्रस्तुतिया देकर हजारों की संख्या में जिले भर से आये लोगों का भरपुर मनोरजन किया । इस अवसर पर विशेष रूप से जोधपुर शक्तिपीठ की गुरूमाई महामंडलेश्वर पूज्य चंदनप्रभाजी महाराज आशीर्वाद देने के लिये  उपस्थित थे । वही प्रदेश के मंत्री दर्जा प्राप्त श्री विजय दुबे, सुरेश आर्य, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के अलावा बडी संख्या में नेतागण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही । एमटू परिसर से  दोपहर 1 बजे देश के विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने बसस्टेंड स्थित बनाये गये मंच पर अपनी प्रस्तुतिया देकर हर दर्शक को सराबो र कर दिया । चल समारोह मेंे कडाबीन से फुलों की तोप से पुष्पवर्षा की प्रस्तुति दुर्गज ने दी । हाथी, उंट एवं घोडो पर लक्ष्मीबाई विशेष आकर्षण का केन्द्र रही । बच्चों के मनोरजन  के लिये पाचं कार्टूनों ने बच्चों का मनोरंजन किया ।  आदिवासी दल का नृत्य ने  काफी तालिया बटोरी,  मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध संस्था के कलाकारों ने शिवजी की बारात की प्रस्तुति में बेटी बचाओं पर प्रेरक सन्देश दिया । कला सुब्बा के मार्गदर्शन में कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिक्कीम के के दल द्वारा नेपाल की सांस्कृतिक झांकी तमंग नृत्य की प्रस्तुति देकर हजारों हजार तालियों को बटोरने में सफलता प्राप्त की ।  वही पंचमुखी हनुमान एवं  बाल हनुमान की जीवन्त झांकी एवं भजन पर उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को आल्हादित कर दिया ।  अलताफ सिद्धी के अफ्रीकी दल ने अपने अन्दाज में अफ्रीका का प्रसिद्ध नृत्य प्रस्तुत करके सभी को खुश कर दिया । महावीर डांस ग्रुप के स्थानीय बेटियों ने भी अपनी कला का बेजोड प्रदर्शन किया तथा होली गीत प्रस्तुत करके तालिया प्राप्त की ।  वही आदिवासी लोकगायक शंशंाक तिवारी एवं उनकी टीम ने आदिवासी अंचल के प्रसिद्ध गीतों की संगीत मय प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । असम से आये कलाकारों ने ने अपनी चित्तकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति स्थानीय छात्राओं ने प्रस्तुत की ।  सुरेन्द्र नगर गुजरात के संयम परिवार ने काठियावाडी स्टाईल मे नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को अचंभित कर दिया । वही उडीसा के नोखाई जोहर के अवसर पर किये जाने वाले पंरपरागत लोकनृत्य डालखई नृत्य की प्रस्तुति का दर्शको ने एकटक निगाहों से आनंदन लिया । गुजराती फिल्मो की प्रसिद्ध अभिनेत्री यशस्वी जानू पटेल  एवं गायक सूरज पटेल ने भी अपने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करके युवावर्ग की सतत तालिया प्राप्त की । तैलांगाना के दल द्वाराा ढोली नृत्य की प्रस्तुति दी तथा इसे सभी ने काफी पसंद किया । सुरेन्द्र नगर से आये दल से अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा । कलर्स टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक ससुराल सिमरन की मुख्य अदाकारा दिपीका कक्कड विशेष आकष्रण का केन्द्र रही । कापनवन के प्रसिद्ध बेंड ने राष्ट्रीय गीतों के साथ ही मां पर आधारित फिल्मी गीत प्रस्तुत करके काफी तालिया बटोरी । वही कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र अपने गीतों से पूरे देश मे  धुम मचाने वाले प्रवीण चैबे ने अपना प्रसिद्ध गीत ऐ झामरू... प्रस्तुत किया वही टण्टिया मामा पर उनकी गीत रचना ने सभी को झुमने को बाध्य कर दिया । इस अवसर पर मंच के निकट महिलाओं ने उनके गीतों पर डांस करके माहौल को आनन्दमय कर दिया । मां दुर्गा की   विशाल प्रतिमा की सवारी के दर्शन कर हर कोई नमन करने का बारध्य हो गया । इस अवसर  पर गुरूमाई महामंडलेश्वर कंचन प्रभाजी ने अपने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा किवे नवरात्री पर कही भी नही जाती है और मौन साधना मे रहती है किन्तु राजगढ नाका के शैलेष दुबे एवं ओम शर्मा की भक्ति उन्हे खिंच लाई। वे उन्होके कहा कि भक्ति मे वह ताकत होती है कि पत्थर भी राम का नाम लिखने से तैर जाते है।श्याम का नाम लेने पर जहर भी अतृत बन जाता है । असंभव भी मां की कृपा से संभव बन जाता है ।मां दुर्गा के नाम से आंखे मुस्कराने लगती है । मां पदमावती की कृपा इस कार्यक्रम में बनी रहे और श्रद्धा बडी ताकतवर होती है । गुरूमाई ने कहा कि झाबुआ मध्यप्रदेश का हृदय है और यहां माता रानी की कृपा से इतना बडा अनुशासित जन सैलाब देख कर वे प्रसन्न है । मेनेजमंेट का गुर राजगढ नाका के शेलेष दुबे एवं ओम शर्मा की सेवायें लगता मुझे भी लेना पडेगी । उन्होने चल समारोह की सफलता का आशीवा्रद देते कहा कि यह कार्यक्रम इतना अधिक विशाल बने कि स्वयं प्रधानमंत्री भी इसमें आकर शिरकत करें ।उन्होने कार्यक्रम की उत्तरोत्तर सफलता के लिये आशीर्वाद दिये । बसस्टेंड से होते हुए चन्द्रशेखर आजार मेन रोड, बाबेल चैराहे होकर जेन मंदिर से होकर लक्ष्मीबाई मार्ग होकर राजवाडा चैक विशाल चल समारोह पहूंचा जहां बनाये गये मंच पर कलाकारों अपनी प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोहा । नगरपालिका की ओर से कलाकारों का परंपरागत रूप  से सम्मान किया गया । यहां स ेचल समारोह नेहरूमार्ग होते होतु चारभूजा चैराहे से ,कालिका माता मंदिर होता हुआ सिंचाई कालोनी होकर राजगढ नाका पहूंचा जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतिया दी । करीब 4 किलो मीटर का फासला तय कर विशाल ऐतिहासिक चल समारोह का समापन राजगढ नाके पर हुआ जहां माता रानी की आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया । नगर में जगह जगह विभिन्न समाजों, स्वयं सेवी एवं सामाजिक संस्थाओ ं, आदि ने चल समारोह का स्वागत किया । नगर मे जगह जगह पेय जल, नाश्ते आदि की व्यवस्था भी जनसहयोग से की गई । राजगढ नाका मित्र मंडल ने इसय ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: