नयी दिल्ली,07 सितम्बर, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर शिवाजी ब्रिज के पास आज पूर्वाह्न दिल्ली आ रही रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पॉवर कार शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गये इस हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी रेलवे सूत्रों ने बताया कि शिवाजी ब्रिज के पास पटरी बदलने के लिये नयी रेल पटरी ट्रैक पर ही पड़ी थी। इसी ट्रैक पर इंजन का पहिया चढ़ गया जिससे इंजन और पॉवर कार के सभी पहिये पटरी से उतर गये। यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे के करीब हुआ। सूत्रों ने बताया कि इमाम हुसेन नामक व्यक्ति दरवाजे पर खड़ा था। उसे मामूली फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी मौके पहुंच गये और इंजन तथा पॉवर कार को हटाने का काम शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि शाम 07.30 तक ट्रैक साफ हो जाने की संभावना है। इसके बाद ही सुचारु रूप से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी।
शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन,पॉवर कार पटरी से उतरे, एक व्यक्ति घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें