मधुबनी : अंधरा ठाढ़ी में इन्द्र्पूजा एवं मेला का शुभारम्भ . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2017

मधुबनी : अंधरा ठाढ़ी में इन्द्र्पूजा एवं मेला का शुभारम्भ .

  • मंत्रोच्चारण से पूरा भक्ति माय बतावरण, कलश शोभा यात्रा निकली गयी.

indra-pooja-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में रविवार से इन्द्र्पूजा एवं मेला का शुभारम्भ हो गया है.शुभारम्भ के पहले कलश शोभा यात्रा निकली गयी .इसमे 251 कुमरी कन्या शामिल हुई थी.पूजा एवं मेला 3 सितम्बर से 13 सितम्बर तक होगा . देवराज इंद्र के दरवार की भांति सभी देवी देवताओ के प्रतिमा सजा डी गयी है .मूर्ति की भाभ्यता देखते हीं बनती पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार कुंदन के मुताविक मेला में आये श्रद्धालुओ के लिए की तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था समिति ने की है. पहली पांच रात्रियो में आर के स्ट्रा बाद में बड़े गायक का प्रोग्राम रहेगा.मेला में मनोरंजन के लिए खासे इंतजाम टावर झुला रशियन मारुती बाला मौत का कुआ बंगाल का जादूघर बिभिन्न तरह के मीणा बाजार मिठाई आदि की दुकाने आदि आकर्षण का केंद्र है.एस मेला का खासियत है की किसान उपयोगी गर सामान मिलते है.हर साल किसान अपने उपयोगी सामान का जम कर खरीददारी करते है. सुरक्षा व्यवस्था के ख्याल से पूजा समिति में तीन उप समितिया बनाई गयी है. व्यवस्थापिका कार्य पालिका के अलावे कोष की अलग कमिटी रहती है .इस बार मेला का 24 वर्ष है. विगत 13 वर्षो से एक ही समिति प्रभावी है . १५१ सदस्यी प्रबंध समिति में 11 कार्यकारणी है . कमलेश कुमार रमेश कर्ण लीलाधर ठाकुर देवेन्द्र पासवान ,लालू चौधरी , प्रदीप कामत राजेश मिश्र गोबिन्द चौधरी शम्भू ठाकुर नितिन कुमार आदि प्रमुख है .

कोई टिप्पणी नहीं: