न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा ली है जापान ने : आबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा ली है जापान ने : आबे

japan-has-pledged-to-fulfill-the-dream-of-new-india-abe
अहमदाबाद 14 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में रेलवे के इतिहास के नये अध्याय का शुभारंभ करते हुए मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना की आज यहां आधारशिला रखी और उम्मीद जतायी कि हाईस्पीड रेल नेटवर्क भारत की प्रगति की रफ्तार देगा और इससे सामाजिक तरक्की को भी बल मिलेगा। अहमदाबाद के साबरमती स्थित रेलवे के एथलेक्टिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दस हजार से अधिक लोगों के समक्ष दोनों प्रधानमंत्रियों ने यहां बनने वाले मुख्य स्टेशन एवं यार्ड तथा वडोदरा में निर्मित होने वाले हाईस्पीड रेल ट्रैक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, जापान सरकार के मंत्री, विदेश सचिव एस जयशंकर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी तथा विदेश मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बुलेट ट्रेन, तेज़ गति, तेज़ प्रगति, तेज़ प्रौद्याेगिकी के माध्यम से तेज़ परिणाम लाने वाली होगी जिसमें सुविधा भी होगी और सुरक्षा भी।” उन्होंने इस मौके को भारत जापान के संबंधों में ऐतिहासिक एवं भावनात्मक क्षण बताते हुए कहा, “अच्छे दोस्त समयसीमा के बंधन से परे होते हैं और जापान भारत का ऐसा ही मित्र है। मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन दोनों देशों के मज़बूत होते संबंधों का प्रतीक है। जापान के प्रधानमंत्री भी श्री मोदी की आवभगत से अभिभूत दिखे। उन्होंने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। ‘नमस्कार’ करके संबोधन शुरू करने वाले श्री आबे ने कहा कि उन्होंने, जापान की सरकार एवं जापानी कंपनियों ने श्री मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने को पूरा समर्थन देने की ‘प्रतिज्ञा’ ली है। उन्होंने भारत में बुलेट ट्रेन लाने के लिये श्री मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि दो साल पहले श्री मोदी की वजह से ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब वह गुजरात आयें तो श्री मोदी के साथ शिन्कान्सेन में बैठकर आयें।

कोई टिप्पणी नहीं: