पटना 25 सितम्बर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनके पति एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के समक्ष आज पेश होने की बजाय समय की मांग की है। श्रीमती राबड़ी देवी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री यादव को सीबीआई के दिल्ली कार्यालय में पेशी के लिये जाना था लेकिन इसके लिये उन्होंने समय की मांग की है। रेलमंत्री के पद पर रहते हुये रेलवे के रांची और पुरी के दो होटल को लीज पर दिये जाने में हुयी अनियमितता को लेकर श्री यादव से सीबीआई को पूछताछ करनी है और इसके लिये उन्हें आज सीबीआई के समक्ष पेश होना था। इससे पूर्व श्री यादव को सीबीआई के समक्ष 11 सितम्बर को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिये उपस्थित होना था लेकिन भागलपुर में पार्टी की रैली के कारण उन्होंने असमर्थता जाहिर करते हुए उपस्थित होने के लिये और समय की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने राजद अध्यक्ष पर सीबीआई की कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनका परिवार परेशान नहीं है बल्कि परेशानी तो सीबीआई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू कहीं नहीं है और उनकी पार्टी की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है।
सोमवार, 25 सितंबर 2017

लालू ने पेशी के लिए सीबीआई से मांगा समय : राबड़ी देवी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें