सरदार सरोवर बांध से चुनावी राजनीति कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 18 सितंबर 2017

सरदार सरोवर बांध से चुनावी राजनीति कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

modi-is-doing-election-politics-with-sardar-sarovar-dam-congress
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार सरोबर बांध का उद्घाटन कर विधानसभा चुनाव में फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी तथा मोदी सरकार गुजरात में किसान के खेत में पानी पहुंचाने में असफल रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में इस बांध की नींव रखी थी। वर्ष 1987 तक इसके निर्माण को लेकर पर्यावरण संबंधी तथा अन्य कई बाधाएं आती रही लेकिन इसी दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सभी बाधाओं को खत्म कर बांध के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया था। कांग्र्रेस सरकारों ने बांध के निर्माण को अपनी प्राथमिकता में रखा और निर्माण कार्यों में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी “गुजरात मॉडल’ का प्रचार करती है लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य में 22 साल उसकी सरकार रही लेकिन किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के 22 साल के दौरान गुजरात में 20 प्रतिशत नहरों का नेटवर्क भी तैयार नहीं हुआ। अब सरदार सरोवर बांध की झील में पर्याप्त पानी तो है लेकिन इस पानी को नहरों के नेटवर्क के अभाव में किसान के खेत तक नहीं पहुंचाया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: