भागलपुर 03 सितंबर, बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एटीपीसी) की विधुत इकाई से प्रभावित गांवों के भू-विस्थापितों ने आज सुबह से रेल लाइन पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रभावित गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ओगरी, महेशामुंडा, लदमा और सरवदीपुर गांवों के भू-विस्थापितों ने रेल लाइन पर धरना शुरु कर दिया है। धरने के कारण इस सयंत्र को पूर्वी रेलवे से होने वाली कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई है। सूत्रों ने बताया कि धरने से रेल सेवा बाधित होने की सूचना मिलते ही एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं। इस बीच ग्रामीण विकास समिति के सचिव ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन की लालफीताशाही एवं वादाखिलाफी के कारण आज दुबारा भू-विस्थापितों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है। प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है । उन्होंने बताया कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सोमवार, 4 सितंबर 2017

Home
Unlabelled
एनटीपीसी के भू-विस्थापितों ने रेल पटरी पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति रोकी
एनटीपीसी के भू-विस्थापितों ने रेल पटरी पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति रोकी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें