एनटीपीसी के भू-विस्थापितों ने रेल पटरी पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति रोकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

एनटीपीसी के भू-विस्थापितों ने रेल पटरी पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति रोकी

protest-ntpc-bhagalpur
भागलपुर 03 सितंबर, बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एटीपीसी) की विधुत इकाई से प्रभावित गांवों के भू-विस्थापितों ने आज सुबह से रेल लाइन पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रभावित गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ओगरी, महेशामुंडा, लदमा और सरवदीपुर गांवों के भू-विस्थापितों ने रेल लाइन पर धरना शुरु कर दिया है। धरने के कारण इस सयंत्र को पूर्वी रेलवे से होने वाली कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई है। सूत्रों ने बताया कि धरने से रेल सेवा बाधित होने की सूचना मिलते ही एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं। इस बीच ग्रामीण विकास समिति के सचिव ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन की लालफीताशाही एवं वादाखिलाफी के कारण आज दुबारा भू-विस्थापितों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है। प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है । उन्होंने बताया कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: