सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

पी.जी. कॉलेज की जर्जर सड़क पर धरना देकर बेठी एन.एस.यु.आई

sehore-news
सीहोर/ भोपाल नाके से शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महा विधालय के गेट तक पहुचना मानो कोई लोहे के चने चबा रहे हो, कॉलेज पहुच मार्ग पर बड़े बड़े गद्दे कीचड़ और पानी के अलावा सड़क का नामो निशान नही है ।  छात्र छात्राओ सहित कॉलेज स्टाफ पैदल तो आजा ही नही सकता इस समस्या को लेकर आज सीहोर जिला एनएसयुआई कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर धरना देकर बेठ गए ।  इस दौरान एनएसयुआई कार्यकर्ता जोरदार नारेबजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे ।  एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने बताया की रोजाना कई लोग इस मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे थे । सुबह 10 बजे एनएसयुआई के कार्यकर्ता कीचड़ में बैठ कर नारे बाजी करते रहे इसके बाद करीब दो घंटे बाद जिला प्रशासन की और से एसडीएम राजकुमार खत्री और तहसील दार संतोष मुद्गल और, अजय नायर, और नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा पहुचे और और एनएसयुआई कार्यकर्ताओ की मांगो को सुना और तत्काल इस मार्ग पर मुरम गिट्टी डाल्वाकर जरुरी राहत प्रदान की और संगठन के कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया की जल्द ही इस रोड के नए सिरे से जल्द ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के कहा है की छात्र हितो में जिला शिक्षा विभाग से तुरंत निर्देश जारी कर कार्यवाही की मांग करता है अन्यथा एनएसयुआई आन्दोलन के लिए वाध्य होगा ।इस मौके पर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, प्रदेश सचिव पियूष मालवीय,छात्र नेता मुस्तुफा अंजुम,पीजी कॉलेज अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, विकास राजपूत, मोहित किंगर, राहुल गोस्वामी,रजत चौधरी, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, यश यादव, अनुभव सेन, सूर्यांश जादौन, विवेक परिहार, ऋतिक विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, अनमोल यादव, अर्जुन परमार, अंकित नागर, अभी दांगी, लकी पांडा, दीपक मालवीय, सचिन ठाकुर, विनोद मालवीय, धर्मेन्द्र जाटव, जितेन्द्र सोलंकी, सुनील सेन, शोभित राय, अंकित वर्मा, विवेक परिहार, करण परमार, प्रतिक राजपूत, देवेन्द्र वर्मा, हरिओम सिसोदिया, देवेश सिसोदिया, रोहित मंझी, मोहित वर्मा, अभिषेक सांवलिया, सुनील पाटीदार, राहुल ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा, योगी ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, अखिलेश बरोदिया, गणेश सोलंकी, अभय वर्मा, रवि बरोदिया, महेंद्र वर्मा, योगेश पटेल, रोहित चंद्रवंशी, समय विश्वकर्मा, परमानन्द कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे  । ​

कोई टिप्पणी नहीं: