विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

स्वच्छता ही समृद्वि का द्वार-राज्यमंत्री श्री मीणा 

vidisha news
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान एवं जल रोको जन आंदोलन की शुरूआत जिले में आज से हुई। बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्वि के द्वार खुलते है। मानव के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने भारत को स्वच्छ बनाने के लिए जो आंदोलन छेडा है। उसमें आमजनों की सहभागिता अति आवश्यक है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों से आग्रह किया कि स्वच्छता की शुरूआत हम अपने घर से कर सकते है। घर, गली और मोहल्ला स्वच्छ होने से नगर, जिला, प्रदेश स्वच्छ बन जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दंागी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित किए जाने वाले स्वच्छता कार्यो को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा अभियान का मुख्य उद्वेश्य है कि हम स्वच्छ रहें और ऐसी ही प्रेरणा सबको देें। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि विदिशा जिला कैसे स्वच्छ बनें इस ओर सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने विदिशा को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्ति के लिए आमजनो से सहयोग की अपील की है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि हरेक व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता का अपना अलग महत्व है। विदिशा नगरपालिका राष्ट्रीय स्तर के मापदण्डों में प्रथम स्थान हासिल करें इसके लिए निकाय के सभी रहवासियों को जागरूकता का परिचय देते हुए कचरा निष्पादन में सहयोग करना होगा। निकाय के द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का परिणाम रहा कि गतवर्ष विदिशा जिला 173वंे स्थान पर था जिसें हम इस वर्ष प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने निकाय के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों में दी जा रही जानकारी का पालन करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ-साथ जिले में जल रोको जन आंदोलन का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है जो दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान के आज प्रथम दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी जगह किया जा रहा है। विदिशा जिला स्वच्छ और सुन्दर बनें इसके लिए हम सबकों आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अस्वच्छ रहने से अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावनाएं बढ जाती है। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिले में हुई अल्पवर्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि जल संचय के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलें के ऐसे नाले जिनमें पानी का बहाव चल रहा है। सभी में बोरीबंधान का कार्य जन सहयोग से अधिक से अधिक करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री मीणा ने उपस्थित सभी जनों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई वही योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण राज्यमंत्री के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, विदिशा नगरपालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता निरपत सिंह कुशवाह, पार्षदगण, श्री बाबूलाल ताम्रकार, श्री मुरलीधर थावरानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य और गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आगंतुको के प्रति आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने व्यक्त किया।



राज्यमंत्री श्री मीणा ने बोरीबंधान में सहभागिता निभाई

प्रदेशव्यापी जल रोको जन आंदोलन की शुरूआत आज से विदिशा जिले में भी हुई है। राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत जीवाजीपुर के नाले में बोरीबंधान के कार्य में सहभागिता निभाई है। बोरीबंधान के कार्य में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने भी बढचढकर भाग लिया है। 

दिशा की बैठक 20 को

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 20 सितम्बर को आयोजित की गई है। उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्वि योजना, अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रेल्वे, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 

राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु समितियों का गठन

जिला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 सितम्बर तक किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट 14 वर्ष के बालकों की एवं ताईक्वांडो बालक, बालिका आयु वर्ग क्रमशः 14,17, एवं 19 के लिए आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कलेक्टर स्वंय संचालन समिति के अध्यक्ष होंगे। तीन संरक्षक सदस्य क्रमशः पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर,  जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा होंगे। समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा होंगे। इसके अलावा समिति में नौ सदस्यों को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा संचालन समिति के अलावा नियंत्रण कक्ष एवं पात्रता प्रमाण पत्र जांच समिति, मैदान निर्माण एवं प्रतियोगिता संचालन एवं निर्णायक समिति, तकनीकी, प्रोटेस्ट समिति, क्रय एवं भौतिक सत्यापन समिति, पेयजल, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था समिति, यातायात वाहन, सुरक्षा व्यवस्था समिति, भोजन जांच व्यवस्था समिति शामिल है।

त्यौहार भाईचारे के प्रतीक-कलेक्टर श्री सुचारी
  • शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई थी जिसमें सभी ने एकजुटता से कहा कि जिले में सभी पर्वो को भाईचारे की भावना से मनाया जाता रहा है इस परम्परा को टूटने नहीं देंगे। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक मंे विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि त्यौहारो के मद्देनजर जो कार्य निकाय के माध्यम से होते आए है उन्हें और अधिक बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। त्यौहारो के दौरान पानी की उपलब्धता के समय मेें आधे घंटे की बढोतरी करने की बात उन्होंने कही है इसी प्रकार विजयादशमी के दिन जैन काॅलेज प्रागंण मेें होने वाली तमाम व्यवस्थाओं को भी समयवधि से पहले कराया जाएगा। त्यौहारो के दौरान नगर में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था खासकर धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रूप से कराई जाए के दायित्व के साथ-साथ जलापूर्ति, आवास मवेशियों की रोकथाम के अलावा अन्य दायित्व नगरपालिका को सौंपा गया है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि विदिशा जिले में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की परम्परा प्राचीनकाल से चली आ रही है उन्होंने नवदुर्गा उत्सव के दौरान झांकियों के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जबावदेंही होती है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि झांकियों में विधिवत बिजली का कनेक्शन लिया जाए। कटे-फटे वायरों का उपयोग नही करने की सलाह दी। उन्होंने झांकियों में समिति के सदस्य नियुक्ति की जानकारी एवं उनके सम्पर्क नम्बर थानों में देने की बात कही है। झांकियां ऐसे स्थलों पर रखी जाए जहां से आवागमन प्रभावित ना हो साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि झांकियों के ऊपर से विद्युत लाइन तो नही है। उन्होंने थाना स्तर पर झांकी समितियों की पृथक से बैठक आहूत करने के निर्देश एसडीएम और सीएसपी को दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जबरन चंदा वसूली कदापि ना की जाएं। कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए मजिस्टेªट भी नियुक्त किए जाएंगे। दशहरा मैदान जैन काॅलेज के प्रागंण में रावण दहन के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षाओं को भी उन्होंने रेखांकित किया। दशहरा मैदान पर बेरीकेट्स, बिजली आपूर्ति, वाहनों की पार्किंग, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में भी उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। दुर्गा उत्सव चल समारोह के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए जनहितैषी सुझावों का अमल करने पर सहमति व्यक्त की गई है। बैठक में बताया गया कि झांकियों की ऊंचाई आठ फीट से अधिक ना रखी जाएं। कार्यकर्ताओं को बैज प्रदाय किए जाएंगे। डीजे सिस्टम पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। झांकियों में मात्र दो चोंगा लगाएं जाएंगे जिसमें कर्णप्रिय ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने, चल समारोह के दौरान बडी झांकियों में जनरेटर सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। चल समारोह, जुलूस में झांकियों के कार्यकर्ता नशा करके एवं हथियार आदि लेकर ना चलें पर बल दिया गया है। इसी प्रकार विसर्जन घाट पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर गहन विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है। त्यौहारो के दौरान खाद्य पदार्थाे की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम गठन करने की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार ईदगाह एवं सभी मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल एवं ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। मोहर्रम का पर्व शांति एवं सौहार्द्रता के माहौल में सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने कहा कि इसी प्रकार की बैठक पुलिस थाना स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय झांकी समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा।  उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी से  सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने बताया कि शासन द्वारा जिला मुख्यालय पर सीसी नेटवर्क ईजाद करने की व्यवस्था की है। तीस स्थलोेें पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसका नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम में रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार से इस व्यवस्था का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। बैठक में समिति के सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: