मधुबनी : बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे आग लगी, दो की हालत गम्भीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2017

मधुबनी : बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे आग लगी, दो की हालत गम्भीर

sort-circuit-fire-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) प्रखंड मुख्यालय जयनगर के जयनगर ग्राम बस्ती के वार्ड नम्बर तेरह मे उस समय अफरा तफरी की भयंकर महौल उत्पन्न हो गयी जब गैस सिलेंडर फटने की आवाज़ हुयी, मिली जानकारी अनुसार जयनगर ग्राम बस्ती के वार्ड नम्बर तेरह निवासी बिधानँद झा के घर मे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे आग लगी ,ग्रामीणों की माने तो यह घटना 17/9/17 की संध्या नौ बजकर दस मिनट के लगभग   आग लगी ,,ग्रामीणों के द्वारा अग्नि शामक दस्ता दल को फोन किया गया और अग्नि शामक दस्ता दल नौ बजकर बतीस मिनट पर घटना स्ठल पर पहुँची ,,बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के आधे घंटे बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुयी जिनमे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हुयी ,जिसमे दो की हालत गम्भीर को देखते हुये जयनगर अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पटना अपोलो हॉस्पिटल मे ईलाज्र्त हेतु रेफर किया गया ,रेफर होने वालो मे रूपेश कुमार झा उम्र तीस वर्ष और पवन यादव उम्र पैतीस वर्ष लगभग शामिल है एवम पीताम्बर झा उर्फ पीत्तु झा उम्र चालीस वर्ष लगभग की ईलाज जयनगर अस्पताल मे चल रहा है तथा बचाने के कर्म मे गिर जाने के कारण आग की तपिश अपने आगोश मे ली ,,सबसे महत्वपूर्ण आग को बुझाने मे दर्जनों लोग घायल हुये जो विभिन्न जगहो पर अपना ईलाज करवा रहे है ,,,,घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर अनुमंडल पदाधिकरी राघवेंद्र सिंघ ,,अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सुमित कुमार ,,जयनगर थाना से थानाध्यक्ष ,पैंथर ग्रुप से अमित कुमार ,चौकीदार कैलाश सिंघ सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल  पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली ,,,जयनगर के DYFI  के राज्य सचिव शशि भूषन ,,पूर्व मुखिया दिलीप झा ,प्रखंड प्रमुख सचिन सिंघ ,,लछ्मीकान्त झा ,,सुभाष यादव ,सचिन कसेरा ,,सोनू गुप्ता ,,सोनू पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे  ।जयनगर अनुमंडल चिकित्सक पदाधिकरी डाक्टर शैलेश विश्वकर्मा ,चिकित्सक रोनी ,चिकित्सक तनवीर आलम ,ए एन एम राधा देवी सहित अन्य कर्मचारी गन ईलाज करने मे लगे थे ,,चिकित्सक प्रभारी एस के विश्वकर्मा ने बतलाया की 60% से ऊपर जला हुआ है और बेहतर ईलाज के लिये अपोलो वर्ण हॉस्पिटल पटना रेफर किया गया है ,,,अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सुमित कुमार ने बतलाया की जैसे ही मालूम हुयी दल बल के साथ पहुँच कर ईलाज के लिये हॉस्पिटल भेजा और उक्त घटना स्थ्ल पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है ,,जयनगर अनुमंडल पदाधिकरी से इस सम्बन्ध मे वात चीत नही हो सकी समाचार भेजने तक ,,,इस घटना से गाँव वालो सहित शहर वासी भी शोकाकुल है तथा ऊपर वाला से प्राथना कर रहे है की सभी कूछ ठीक हो ।

कोई टिप्पणी नहीं: