उत्तर कोरिया के नये परीक्षण से शेयर बाजार लुढ़के - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

उत्तर कोरिया के नये परीक्षण से शेयर बाजार लुढ़के

stock-market-goes-down
मुम्बई 04 सितंबर, उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया और घरेलू शेयर बाजार भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाये। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के बिकवाल बनने से आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.98 अंक लुढ़ककर 31,702.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.55 अंक टूटकर 9,912.85 अंक पर बंद हुआ। उत्तर कोरिया के इस ताजा परीक्षण से वैश्विक मंच पर उथलपुथल मच गयी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने आज इसी विषय पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलायी है। उत्तर कोरिया का यह छठा परीक्षण है और उसका दावा है कि इस बार उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है। जापान और दक्षिण कोरिया का भी कहना था कि इससे आया झटका अधिक शक्तिशाली झटका था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि अमेरिका उचित समय आने पर उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा। श्री ट्रंप ने ट्विटर पर कहा,“ मैंने दक्षिण कोरिया से कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ तुष्टीकरण की उनकी बात नहीं बनेगी और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को नजरअंदाज कर अपनी मर्जी ही चलाई जिससे यह साबित होता है कि उत्तर कोरिया केवल एक ही भाषा समझता है।” दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के अनुसार उत्तर कोरिया आने वाले समय में और बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण कर सकता है । उन्होंने साथ ही आज यह चिंता भी जाहिर की कि संभवत: उत्तर कोरिया अंतर द्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी लांच करने वाला है। सेंसेक्स अाज 39.87 अंक की मामूली बढ़त लेकर 31,932.20 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। अगस्त में वाहनों की बिक्री के मजबूत आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार पर वैश्विक रूख अधिक हावी रहा। कारोबार के दौरान यह 31,560.32 अंक के निचले स्तर तक का गोता लगाता हुअा गत दिवस की तुलना में अंतत: 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर 31,702.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां आज लाल निशान में रहीं। कोल इंडिया ने आज सबसे अधिक मुनाफा कमाया। गत शुक्रवार को कोल इंडिया ने उत्पादन के आकंड़े जारी किये,जिसके अनुसार उसने अगस्त में लक्ष्य से कहीं अधिक 3.76 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है। सकारात्मक उत्पादन आंकड़ों के दम पर कंपनी के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी रही। निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह भी 9.75 अंक की बढ़त में 9,984.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,988.40 अंक के उच्चतम और 9,861.00 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.62 फीसदी टूटकर 9,912.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 40 कंपनियों में आज जमकर बिकवाली हुई। बीएसई के 20 में 19 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.68 प्रतिशत यानी 106.24 अंक लुढ़ककर 15,580.42 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.68 प्रतिशत यानी 109.51 अंक लुढ़ककर 16,020.61 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,822 कंपनियाें ने कारोबार किया। इनमें से 1,603 कंपनियों के शेयरों के भाव गिरावट में, 993 के बढ़त में और शेष 226 के अपरिवर्तित रहे। भूराजनैतिक अनिश्चितता के कारण विदेशी बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.10 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.46 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में सिर्फ चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 0.93 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.19 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगशैंग 0.76 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुए। बीएसई के 20 समूहों में से 19 में गिरावट रही। सिर्फ धातु समूह में 0.26 फीसदी की तेजी रही। सबसे अधिक 1.39 फीसदी की गिरावट रिएल्टी समूह में रही। इसके अलावा दूरसंचार समूह में 1.32, इंडस्ट्रियल्स में 1.04 , आईटी में 1.02 और टेक में 0.94 प्रतिशत की गिरावट रही। शेष सभी समूहों के सूचकांक भी लुढ़के। सेंसेक्स की मात्र सात कंपनियों हरे निशान में रह पायी। सबसे अधिक 3.38 फीसदी की तेजी कोल इंडिया के शेयरों में देखी गयी। इसके अलावा दवा क्षेत्र की कंपनी सन फार्मा के शेयरों की कीमत में 2.79, ओएनजीसी में 1.06, ल्यूपिन में 0.24, विप्रो में 0.19, रिलायंस में 0.12 और भारतीय स्टेट बैंक में 0.04 फीसदी की बढ़त रही। अदानी पोटर्स के शेयरों की कीमत में सबसे अधिक 2.60 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा इंफोसिस में 2.04, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.94, हीरो मोटोकॉर्प में 1.82, एशियन पेंट्स में 1.70, टाटा मोटर्स में 1.61, भारती एयरटेल में 1.56, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.53, कोटक महिंद्रा में 1.42, डॉ रेड्डीज में 1.27, सिप्ला में 1.17, एक्सिस बैंक में 1.04, एचडीएफसी बैंक में 0.91, एल एंड टी में 0.86, टाटा स्टील में 0.58, आईसीआईआई बैंक में 0.35, आईटीसी में 0.35, पावर ग्रिड में 0.28, बजाज ऑटो में 0.23, टीसीएस में 0.22, एचडीएफसी में 0.21, एनटीपीसी में 0.15 और मारुति में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

कोई टिप्पणी नहीं: