यंगून, 13 सितंबर, रोहिंग्या शरणार्थी संकट को लेकर दुनियाभर से आलोचनाओं का सामना कर रही म्यामां की नेता नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की ने इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने की योजनाओं को रद्द कर दिया है। सरकार के प्रवक्ता जॉ ह्ते ने कहा, ‘‘स्टेट काउंसलर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल नहीं होंगी।’’ प्रवक्ता ने फैसले के पीछे की वजह नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि देश के उप राष्ट्रपति हेनरी वान थियो सम्मेलन में शामिल होंगे जो अगले सप्ताह आयोजित होगा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने म्यामां पर रोहिंग्या नागरिकों पर ‘‘व्यवस्थित हमले’’ शुरू करने का आरोप लगाया था जिसके बाद यह घोषणा की गई है। संयुक्त राष्ट्र की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इस संकट पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एक बैठक करने की भी योजना है। बांग्लादेश पहुंचने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 3,70,000 पहुंच गई है जिससे यह संकट बढ़ता जा रहा है। म्यामां की पूर्व सरकार के तहत लोकतंत्र स्थापित करने की सक्रियता के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सू की किसी समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों का तारा थीं लेकिन रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर चुप्पी को लेकर कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने उनकी आलोचना की है।
बुधवार, 13 सितंबर 2017

सू की ने रोहिंग्या संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें