अजमेर 05 अक्टूबर, राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र पुष्कर सरोवर में आज से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो गया और आश्विन मास की शरद पूर्णिमा पर शुरू हुआ यह स्नान कार्तिक मास की पूर्णिमा तक जारी रहेगा। मान्यता है कि इस एक माह में पुष्कर सरोवर में भगवान ब्रह्मा-विष्णु-महेश का प्रवास रहता है। यही कारण है कि आज शरद पूर्णिमा के दिन पवित्र सरोवर के घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आज के दिन स्नान से अक्षयफल की प्राप्ति होती है। अल सुबह से श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ साथ पुष्कर सरोवर की पूजा एवं ब्रह्मा मंदिर के दर्शन भी किए। इसी माह एकादशी से पूर्णिमा तक विशेष पूजा अर्चना के साथ पांच दिनों का पंचतीर्थ स्नान भी होगा जो कार्तिक पूर्णिमा पर ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के साथ संपन्न होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर दौरे पर है और कल सुबह से उनका पुष्कर में कार्यक्रम है। ऐसी स्थिति में पुष्कर सरोवर, घाटों एवं मुख्य ब्रह्मा मंदिर मार्ग पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

शरद पूर्णिमा से पुष्कर में स्नान शुरू हुआ
Tags
# देश
# विविध
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें