रोजगार देने के मामले में चीन के मुकाबले फिसड्डी है मोदी सरकार : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

रोजगार देने के मामले में चीन के मुकाबले फिसड्डी है मोदी सरकार : राहुल

rahul-speaks-on-jobs
अमेठी 05 अक्टूबर, मिशन 2019 को धार देने की कवायद में नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी दूर करने की ‘मेक इन इंडिया’ समेत केन्द्र सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को चीन के मुकाबले फिसड्डी करार दिया है। अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज यहां श्री गांधी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा “ बेरोजगारी दूर करने के लिये बड़े बड़े वायदे करने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार वास्तव में पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है। तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था चीन से अगर तुलना करें तो पड़ोसी मुल्क हर एक दिन 50 हजार नौकरियां पैदा करता है जबकि श्री मोदी की मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप एवं स्टैंड अप इंडिया योजनायें मिलकर भी मात्र 450 नौकरियां प्रतिदिन पैदा करती हैं। ” जिले के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में श्री गांधी ने कहा कि तीन साल में मोदी सरकार कुछ नहीं कर पाई और अब उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए। दो साल से कम का वक्त बचा है। मोदी सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर रही है, जो वादा करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई थी,उसे वह भूल चुकी है। युवा आबादी वाले देश में बडे पैमाने पर बेरोजगारी हैं मगर सरकार उनको रोजगार नहीं दे पा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा “ मोदी जी देश का समय बर्बाद करना बंद करें और रोजगार देना शुरू करें। तीस हजार लोग हर रोज रोजगार ढूंढने के लिए आते हैं मगर रोजगार सिर्फ 400 लोगों को मिलता है। मोदी जी ने दो करोड़ युवाआें को रोजगार देने का वादा किया गया था। आज हालात क्या हैं। आप देख सकते है कितने लोगों को रोजगार मिला है। ”

कोई टिप्पणी नहीं: