मधुबनी : 22 लाख रुपये गबन का आरोपी रिटायर्ड शाखा प्रबंधक हुआ गिरफ्तार!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 नवंबर 2017

मधुबनी : 22 लाख रुपये गबन का आरोपी रिटायर्ड शाखा प्रबंधक हुआ गिरफ्तार!!

Madhubani-gramin-bank-scam
मधुबनी, बाबूबरही में 22 लाख रुपये गबन के आरोपी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक भवानीपुर (पंडौल) निवासी रजनीकांत मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिश्रा की गिरफ्तारी उनके आवास से शुक्रवार की रात समकालीन अभियान के तहत हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसकी पुष्टि बाबूबरही के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध गबन व धोखाधड़ी की जो मामला दर्ज की गई थी वह जांच में सही पाई गई। वर्ष 2015 के 6 जनवरी को भूपट्टी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक शरद भगत ने थाने में मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसकी जांच को लेकर अनुसंधान कर रही पुलिस ने मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय से मांग की थी। क्षेत्रीय कार्यालय ने जांच के चार निम्न बिंदुओं पर गहन जांच की। भूपट्टी के अलावा रामबाग (मधेपुर) शाखा के अलग अलग मामलों की जांच की गई। सारे मामले ऋण वितरण में अनियमितता व ऋण राशि के गबन से जुड़े हैं। मिश्रा के विरूद्ध क्षेत्रीय कार्यालय को काफी शिकायतें मिली थी। वे 30 जून 2012 को प्रधान कार्यालय झंझारपुर से रिटायर्ड हुए थे। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक अनुज कुमार चांद ने इस मामले की ऑडिट जांच कराई जिसमें रामबाग शाखा से 45 ऋण में डेढ़ लाख रुपये, भूपट्टी शाखा से 26 एलटीई कृषि ऋण में 1,28,974 रुपये, 335 केसीसी ऋण में प्रति ऋण 32267 रुपये, 10 पावर टिलर अनुदान में 6 लाख रुपये, 12 पावर टिलर ट्रॉली के अनुदान में 6 लाख 48 हजार रुपये कुल 14 लाख 9 हजार 241 रुपये की अनियमितता पाई गई। इसके अलावा मिश्रा के कार्यकाल में ऋण वितरण के अलग अलग मदों में 29, 09, 643 रुपये की निकासी की गई। उनमें से 22 लाख 7 हजार 498 रुपये की अनियमितता बाहर आई।

कोई टिप्पणी नहीं: