हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच तीसरे चरण में लगभग 54 फीसदी मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच तीसरे चरण में लगभग 54 फीसदी मतदान

about-54-percent-voting-in-the-third-phase-among-the-sporadic-incidents-of-violence
लखनऊ 29 नवम्बर, मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी मतदान को लेकर हिंसा की छिटपुट वारदातों के बीच उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में आज लगभग 54 फीसदी मतदान हुआ। निकाय चुनाव की मतगणना एक दिसम्बर को होगी और संभवत: उसी दिन सभी परिणाम सामने आ जायेंगे। तीसरे चरण में राज्य के 26 जिलों में 94 लाख पांच हजार मतदाताअों में से करीब 54 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुअा हालांकि मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के समय भी कई मतदान केन्द्रों पर सैकडो लोग कतारबद्ध दिखायी पड़े। राजधानी लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में एक बूथ पर आज पुर्नमतदान भी हुआ।  इस चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर तथा मिर्जापुर जिलों में वोट डाले गये।  इस चरण में पांच नगर निगमों सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद, झांसी के अलावा 76 नगर पालिका तथा 152 नगर पंचायत में वोट डाले गये। इसके साथ ही कुल 233 निकायों के 4,299 वार्डों के लिये मतदान हुआ। निकाय चुनाव के आखिरी चरण में भी कई मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में गडबडी की शिकायते मिली। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण वापस लौट गये। सहारनपुर में प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच झड़प हुयी हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति को जल्द ही संभाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: