हैदराबाद 28 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा ले रहे उद्यमियों से आगे आने और ‘ मेक इन इंडिया ’ में अपनी सहभागिता और देश में निवेश की अपील करते हुए आज कहा कि यह भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए भी अच्छा होगा। श्री मोदी ने यहां हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक रंगारंग समारोह में जीईएस का शुभारंभ किया। उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा ले रहे उद्यमियों से भारत में विकास का साझेदार बनने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवम्बर-2017 को ‘राष्ट्रीय उद्यमिता माह ’ घोषित किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को विकास के लिए अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि प्राचीन समय से महिलायें अपनी ताकत का अहसास कराती रही है और हिन्दू मान्यता के मुताबिक महिलाओं को शक्ति की देवी निरुपित किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में व्यवसाय, विज्ञान और खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का बखान करते हुए खेल क्षेत्र में हैदराबाद की सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और पी वी सिंधु तथा अंतरिक्ष विज्ञान में कल्पना चावला एवं सुनीता विलियम्स के योगदान का उल्लेख किया।
बुधवार, 29 नवंबर 2017

‘ मेक इन इंडिया ’ में सहभागी बनें वैश्विक उद्यमी : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें