हैदराबाद, 28 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बेगमपेट हवाई अड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई की आेर से आयोजित कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के कारण निजाम के शासन के दौरान हैदराबाद का भारत में विलय संभव हो सका था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना के विकास के प्रयासों में पूरी मदद देगी। श्री मोदी ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए बलिदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच दशकों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के संघर्षों एवं प्रयासों से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकी है। प्रधानमंत्री ने तेलुगू भाषा में अपना संबोधन शुरू करने के बाद कहा कि वह मोतियों के खूबसूरत शहर हैदराबाद आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने यहां आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री मोदी एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अन्य गण्यमान्य लोगों ने हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया।
मंगलवार, 28 नवंबर 2017
तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें