बाराबंकी, 25 नवम्बर, त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पाटी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा “उनकी सरकार कम बोलती है, काम ज्यादा करती है।” श्री योगी ने आज यहां जीआइसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बोलती कम है, काम ज्यादा करती है। सरकार ने भूमि के अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए एंटी भू- माफिया टॉस्क का गठन किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश में अब कुछ अवैध नही होने दूंगा। एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की टीम अब अवैध कब्जा करने वालों की खबर लेगी। प्रदेश का विकास भेदभाव रहित होगा। समाजवादी सरकार के दौरान अवैध कब्जे करने वालों की अब खैर नही है। सपा तथा बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सरकारों ने प्रदेश में नगरीय जीवन को नारकीय बना दिया था। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश का काफी योजना बनाकर विकास कर रहे हैं। हम किसी छोटे व्यापारी को उजाड़ेंगे नहीं। उन्हें सलीके से बढ़ाएंगे। सड़कों को अतिक्रमण से खाली कराएंगे। व्यापक योजना लेकर आये हैं। यहां भेदभाव से बिजली मिलती थी। देव महादेवा में अब भेदभाव नही होता है। हम महादेवा को अयोध्या की तरह जगमग करना चाहते हैं। एल ई डी लाईट लगेगी। श्री योगी ने कहा कि स्वच्छता के लिए डोर टू डोर कूडा कलेक्शन होगा। सपा- बसपा की सरकार में गुंडागर्दी आतंक जनता पर बरपा करती थी। अब ऐसा नही होगा। पिछली सरकार ने युवाओं के साथ भेदभाव किया था। नौकरी पाने के लिये पैसा देना पड़ता था। प्रदेश के चार लाख युवाओं के लिए नौकरी दी जायेगी।
शनिवार, 25 नवंबर 2017

सरकार बोलती कम, काम ज्यादा करती है: योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें