नवंबर तक आमदनी 8,66,710 करोड़, व्यय 14,78,815 करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

नवंबर तक आमदनी 8,66,710 करोड़, व्यय 14,78,815 करोड़

नयी दिल्ली 29 दिसंबर, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में केंद्र सरकार को 8,66,710 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि उसका कुल व्यय 14,78,815 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि नवंबर तक कुल आमदनी बजट अनुमान का 54.2 प्रतिशत यानी 8,66,710 करोड़ रुपये रही है। इसमें 6,99,392 करोड़ रुपये कर के रूप में, 1,05,469 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 61,849 करोड़ रुपये गैर-कर पूँजीगत प्राप्ति के रूप में मिले हैं। गैर-कर पूँजीगत प्राप्ति में 9,471 करोड़ रुपये की ऋण वसूली और 52,378 करोड़ रुपये सार्वजनिक कंपनियों के विनिवेश से प्राप्त आय है। मंत्रालय ने बताया कि 3,85,286 करोड़ रुपये कर में हिस्सेदारी के रूप में राज्य सरकारों को दिये गये हैं। कुल व्यय बजट अनुमान के 68.9 प्रतिशत यानी 14,78,815 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। इसमें 3,09,799 करोड़ रुपये ऋण पर ब्याज के मद में और 2,06,068 करोड़ रुपये सब्सिडी के मद में खर्च किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: