सिडनी में समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 दिसंबर 2017

सिडनी में समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत

seaplane-crashed-in-sydny
सिडनी 31 दिसंबर, आस्ट्रेलिया में सिडनी से 50 किलोमीटर उत्तर में आज एक सिंगल इंजन वाले समुद्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हाे गयी। यह हादसा कोवान उप शहर के समीप हाॅक्सबेरी नदी में हुआ। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि अब तक नदी से तीन लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और विमान का मलबा 13 मीटर की गहराई में पड़ा है। इस हादसे में मारे गए लाेगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। यह विमान सीनिक फ्लाइट कंपनी सिडनी सीप्लेनस का है। कार्यकारी पुलिस अधीक्षक माइकल गोरमान ने बताया कि अभी अन्य हताहतों की खोजबीन का काम चल रहा है और पुलिस के गोताखोराें ने तीन शव बाहर निकाल लिये हैं। अपुष्ट खबराें के अनुसार मृतकों में एक 11 वर्षीय बच्चे के अलावा एक पायलट और चार ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं इस बीच ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने कहा है,“ ब्रिटिश दूतावास के अधिकारी सिडनी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।”

कोई टिप्पणी नहीं: