एथेंस 31 दिसंबर, यूनान की राजधानी एथेंस सहित देश के पश्चिमी इलाकों में आज भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गये।नेशनल ऑबजर्वेटरी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप देश के पश्चिमी इलाके की कोरिंथ की खाड़ी में रिकॉर्ड किया गया। सुबह छह बजकर दो मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गयी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी से 79 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जान माल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है। एक व्यक्ति ने यूरोपियन ‘मेडिटेरियन साइज़्मालजिकल सेंटर की बेवसाइट पर लिखा,“ मुझे एक साथ जैसे दो बार भूकंप के झटके लगे। यह काफी तेज थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)