आज दिनांक 05 दिसंबर 2017 को जन अधिकार छात्र परिषद् पटना सायंस काॅलेज क्लास टाईम में हो रहे असमाजिक तत्व के प्रवेश कर छात्र-छात्राओं, कर्मचारी एवं गार्ड पर हुए हमले के खिलाफ आज पटना सायंस काॅलेज बन्द कराया गया, जिसमंे व्यापक पैमाने पर छात्र-छात्राओं ने अपनी सुरक्षा की माँग की। भौतिकी विभाग से बन्द कराते हुए पटना सायंस काॅलेज के प्रशासनिक भवन बन्द कराकर पटना सायंस काॅलेज के गेट पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने काॅलेज गेट पर नारेबाजी की। छात्रों की मुख्य माँग थी कि पटना सायंस काॅलेज में असामाजिक तत्वों पर रोक लगे। सायंस काॅलेज बन्दी की अध्यक्षता कर रहे जन अधिकार छात्र प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि सायंस काॅलेज के मुख्य द्वार पर महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए साथ ही सभी विभागों में ब्ण्ब्ण्ज्ण्टण् कैमरा लगाया जाए। बन्दी में शामिल सायंस काॅलेज के अध्यक्ष कर्मवीर यादव, अतुल आर्य, विकास कुमार, रोहित कुमार, उज्जवल राज, रवि रंजन, अभिमन्यु कुमार, शशांक कुमार, मनीष कुमार, मो॰ आरिफ, प्रभात रंजन, राज कुमार, पुष्पम, मंदीप कुमार, सतीश अमन, मानिया कुमारी, बनीन फातमा, सोमा एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं मौजूद थे।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद् ने बन्द कराया पटना सायंस काॅलेज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें