झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

हर्ष मेहता ने झाबुआ का नाम प्रदेष में किया रोषन
  • भाजयुमो के प्रदेष कार्य समिति सदस्य के साथ इंदौर आईटी सेल के सह-संयोजक मनोनीत हुए

झाबुआ। झाबुआ में मेहता परिवार में जन्मे वरिष्ठ अभिभाषक एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज मेहता के पुत्र हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडव्होकेट) को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर की अनुशंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया है। इसके साथ ही श्री मेहता को महेंद्र शर्मा नगर संयोजक द्वारा भरजपा इंदौर आईटी सेल महानगर का सह-संयोजक भी नियुक्त किया है। संगठन द्वारा 2 बड़ी नियुक्ति की खबर मिलते ही श्री मेहता के साथियों एवं परिजनो में अत्यंत खुशी की लहर छा गई है एवं पूरे प्रदेशभर से श्री मेहता को बधाईयों का तांता लग गया है। गौरतलब है कि हर्ष मेहता के प्रदेश ही नहीं देश में भी भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओ से बहुत ही सुदृढ़ संबंध होने के साथ ही इंदौर शहर पार्टी गतिविधियों में कई सालों से सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इसके अलावा मेहता इंदौर शहर में हाईकोर्ट एडव्होकेट भी है। झाबुआ जिले से उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भायजुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार, विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे के साथ सामाजिक संस्थाओं में सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, रोटरी क्लब से यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, डाॅ. वैभव सुराना, राजवड़ा मित्र मंडल से ओमप्रकाष शर्मा, जैन सोष्यल ग्रुप से मनोज जैन ‘मनोकामना’, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी आदि सहित अन्य कई सामाजिक, धार्मिक संगठनो ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पारा मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद पारा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल पारा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे, अध्यक्ष - श्री सेकु केरु रावत, उपाध्यक्ष - श्री भंगडा नाहरसिंह निंगवाल, कलमसिंह बुद्वा डोडवा, ठाकुरसिंह गमरिया देवडा, छगन रकसिंह डावर, महामंत्री - श्री रमेष षंकर डामोर, राधु छगन मोरी, मंत्री - श्री मिठु भाऊ निनामा, भुरला जैराम डावर, दरियावसिंह नाहरसिंह वास्केला, मेहरंसिंह डुंगरसिंह अखडिया, सदस्य - श्री कमलेष लालसिंह डावर, देवसिंह नाना वसुनिया, लालसिंह नानका डावर, कालु पिदिया, कालिया हटिला, जोहरसिंह धन्ना देवडा, गुमान केरु मसानिया केरु, टेटु तेरसिंह मुजाल्दा, मानसिंह कालु भाबोर,मडिया महरसिंह कनेश,कैलाष रामसिंह अजनार, अर्जुन मदनलाल भाबरिया, माधुसिंह सरताप भाबोर, रतना जोखा बारिया, भूरंिसह रमण जमरा, कमलसिंह नानसिंह सिंगाड, कैलाष भूरा उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

पेटलावद ग्रामीण मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद पेटलावद ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल पारा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे, अध्यक्ष - श्री परमानंद गंगारामजी पाटीदार, उपाध्यक्ष - श्री धमेन्द्र जगन्नाथ पाटीदार,षंभु मानसिंह गामड,रमेष रणछोड पोरवाल,जगदीष षंभुलाल प्रजापत, धन्नालाल मोतीलाल गरवाल, महामंत्री - श्री राजकुमार रतनलाल पालीवाल, सोहन थावरिया डामर, मंत्री - श्री दषरथसिंह वजेसिंह पंवार, तेजु पंजा गरवाल, मोती पिता सुरजी खडिया, विश्णु कन्हैयालाल पाटीदार, राजेष षंभुलाल पाटीदार,पप्पु मोहन डामर, कार्यालय मंत्री - श्री गंगाराम सोमाजी मर्डडा, मिडिया प्रभारी - श्री रजनीष जितेन्द्र पाटीदार, कार्यकारिणी सदस्य - श्री बाबु कलजी मुणिया, दिनेष कोदाजी पारगी, मुकेष राणा,राजेष केलाष पाटीदार, पुरुशोतम कालुराम पाटीदार, गणेष षांतीग्राम पाटीदार, प्रकाष चारेल, तोलंिसह मानजी देवदा, मानाजी गामड, नानुराम दीतला चारेल,मथन जितेन्द्र परमार, मोहनलाल सतोगिया, गलीया डामर, गवजी वसुनिया, लवकुमार रामचंद्र मिस्त्री, लक्ष्मण कालुजी रोजीया, नानुराम दीपा चारेल, भुरेसिंह नानुराम किर, किषन धनजी अमलियार, देवीलाल नारायण बसेर, षंभुकालु डामर,अमरंिसह भीमसिंह भाटी, कलसिंह रालु डामर, हरिसिंह वाला गामड, सरदार भीलजी गामड, प्रेमसिंह कालु हटिला, कोशाध्यक्ष - श्री सागरमल गणपत प्रजापत, सदस्य - श्री कमलेष लालसिंह डावर, देवसिंह नाना वसुनिया, लालसिंह नानका डावर, कालु पिदिया, कालिया हटिला, जोहरसिंह धन्ना देवडा, गुमान केरु मसानिया केरु, टेटु तेरसिंह मुजाल्दा, मानसिंह कालु भाबोर,मडिया महरसिंह कनेश,कैलाष रामसिंह अजनार, अर्जुन मदनलाल भाबरिया, माधुसिंह सरताप भाबोर, रतना जोखा बारिया, भूरंिसह रमण जमरा, कमलसिंह नानसिंह सिंगाड, कैलाष भूरा उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा ने दी ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी के बनने पर कांग्रेसजनों से आतिषबाजी कर मनाई ख्ुाषिया

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर समतुचे झाबुआ अंचल में खुशिया व्यक्त की गई । राहूलगांधी को सर्व सम्मति से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्थानीय बस स्टेंड पर कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशिया मनाई तथा आतिशबाजी करके एक दुसरे को मिठाईया खिलाई । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रंात भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की कमान युवा तुर्क के पास आ जाने से देश के लोगों की आशाये कांग्रेस पार्टी से बढ गई है । राहूलजी सर्वथा योग्य एवं जन जन की भलाई के  लिये सतत काम कर रहे है  ओर देश में अब राजनीति का नया अध्याय शुरू होगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, मानसिंह मेडा, अविनाश डोडियार, साबिर फिटवेल, हर्ष भट्ट, बबलू कटारा, मुकेश भाई, गौरव सक्से नास, मालु डोडियार, सोनू भाबर, बिवजू भाबर सहित बडी संख्या में कांग्रेस जनों से जमक र आतिशबाजीकरके राहूल गांधी के  कांग्रेस पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाईया प्रेषित की है । सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी अपने संदेश में श्री राहूलगांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाईया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी श्री गाधी में नेतृत्व में जनजन की आस्था का केन्द्र बनेगी । जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने अपने सन्देश में कहा कि राहूल गांधी के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी 2018 में विधानसभाओं एवं 2019 में देश की संसद में परचम लहराकर गरीबो, शोषितों एवं सर्वहारा वर्ग की आशाओं को पूरा करने में कामयाब होगी ।नपा अध्यक्षा श्रीमती मन्नु डोडियार ने भी राहूलजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाईया देते हुए कहा है  कि देश एवं प्रदेश के विकास मे लोगों का कांग्रेस पार्टी के प्रति रूझान अब बढने से कोई नही रोक सकता है ।

इन्दौर मे हुआ प्री क्रिकेट चैम्पीयनषीप का हुआ आयोजन
  • झाबुआ जैन सोष्यल गु्रप मेैत्री ने दी बधाईयां

jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप इन्दौर रीजन के द्वारा प्री किके्रट चैम्पीयनषीप का आयोजन 2 एवं 3 दिसम्बर को मेहता फ्रांम्स इन्दौर पर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 12 टिमो द्वारा भाग लिया गया। इस मैच में जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ की टीत उपविजेता रही। प्री क्रिकेट चैम्पीयनषीप के आयोजन मे जैन मैत्री टीम के कप्तान सचिव मनिष कांठेड थे। उक्त प्रतियोगिता में पराग रूनवाल, मयंक रूनवाल, रत्नदिप जैन्द्व मुकेष जैन, रितेष कोठारी, अंकित रूनवाल, पलाष प्रधान, विवके कटकानी, दीपक कटकानी एवं वैभव संघवी द्वारा हिस्सा लिया गया। उक्त चैम्पीयनषीप लीग में पराग रूनवाल को मैन आॅफ द सीरिज व बैस्ट बैस्टमैन के रूप में सम्मानित कर ट्राॅफी प्रदान की गई। इसी के साथ बैस्ट बालर के रूप में वैभव संघवी एवं मेचों में अपने अद््भुत प्रदर्षन के लियें मुकेष जैन, पलाष प्रधान एवं मनीष कांठेड को मैन आॅफ मैच से सम्मानित किया गया। मैत्री टीम के विजय होने के पश्चात् झाबुआ जैन मैत्री गु्रप द्वारा राजवाडा चैक पर भव्य स्वागत एवं बंधाईयां दी गयी। उक्त आयोजन में मैत्री गु्रप के अध्यक्ष प्रतिक मेहता, कोषाध्यक्ष नितेष कोठारी, पंकज कोठारी, संचित बाबेल, जय भंडारी, विषाल कोठारी, नीरज गादिया, संजय गांधी, दिनेष रूनवाल, सुषी संघवी,श्रीमती निषिता कांठेड, निधिता रूनवाल, निधि रूनवाल, हंसा कोठारी, खुषबु रूनवाल एवं पुजा शाह महिला सदस्यों में उपस्थित रहे। उक्त स्वागत कार्यक्रम को संचालन प्रतीक मेहता द्वारा किया गया एवं विजेता टीम को बधाईयां दी गयी।

प.पु. राष्ट्र संत गच्छाधिपति ,आचार्य देवेश श्री मद्विजय ’श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म.सा.’ के माह दिसम्बर के कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । परम पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा माह दिसम्बर में मांडवगढ़ में  अठ्ठम तप आराधना को निश्रा प्रदान करने हेतु पूज्य गच्छाधिपति एवं मुनि मंडल व साध्वी मंडल का भव्य मंगल प्रवेश करेगे 11 दिसम्बर से 14 दिसम्बर पुरुषादानी,भगवान पार्श्वनाथ जन्म जयंती के पावन उपलक्ष में अठ्ठम तप आराधना का भव्य कार्यक्रम,15 दिसम्बर मांडवगढ़ से श्री मोहनखेड़ा महा तीर्थ का छहरिपालक संघ प्रस्थान 20 दिसम्बर छहरिपालक संघ एवं आचार्य देवेश का सह मुनिमण्डल श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में प्रवेश 21 दिसम्बर संघ माला का कार्यक्रम 25 दिसम्बर 2017 कलिकाल कल्पतरु,विश्व वंदनीय,दादा गुरुदेव राजा राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. जन्म जयंती एवं निर्वाण दिवस  ’गुरु सप्तमी’ समारोह को पावन निश्रा का आयोजन होगा श्री संघ नंे सभी कार्यक्रमों मे सहभागी होकर धर्मलाभ लेने का सभी श्री संघो से अनुरोध किया है ।झाबुआ श्रीसंघ के युवा रिंकू रूनवाल ने  उक्त जानकारी दी ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर आशीष सक्सेना ने लिये आवेदन
jhabua news
झाबुआ । आज 5 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री  आशीष सक्सेना, एडीएम श्री एसपीएस चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में श्री राजेश वैद्य निवासी थांदला ने जनहित में अवैध छोलाछाप चिकित्सको पर कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम धामनी कटारा के भूरिया फलिये के ग्रामीणो ने फलिये में विद्युत लाईट की व्यवस्था के लिए विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिया। गोपाल पिता जमनालाल शर्मा निवासी झाबुआ एवं जगला पिता मानसिंह निवासी ग्राम नरवालिया तहसील झाबुआ ने शासन की योजनातंर्गत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। संजू भूरिया पिता जैराम निवासी कमला नेहरूमार्ग झाबुआ ने निवासरत भवन की भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। बापू पिता कालू निवासी ग्राम आम्बा तहसील रामा ने वनभूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती संतर पति टेटीया एवं श्रीमती जोगडी पति रेमू निवासी मलवान तहसील झाबुआ ने राशनकार्ड में अंकित सदस्यों के मान से सेल्समेन द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं राशन की दुकान ग्राम ढेकलछोटी से सभी सदस्यो का राशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। अंबाराम पिता शामा निवासी जामली तहसील पेटलावद ने क्षेत्र में इ्र्रंट भट्टो से प्रदूषण होने की शिकायत की एवं ईंट भट्टे आबादी क्षेत्र से हटवाने के लिए आवेदन दिया। मानसिंह पिता खेता एवं अनु पति फ्रासिंस निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम धाधंलपुरा छोटा व रातिमाली के ग्रामीणो ने महुडीपाडा के पास तापन नदी पर बडा डेम बनवाने के लिए आवेदन दिया। मार्था खडिया निवासी अम्बेडकर काॅलोनी थांदला ने ससुर स्वर्गीय श्री विजयसिंह पिता नाथुलाल खडिया की सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यरत रहते हुए मृत्यु हो जाने के बाद शासन द्वारा उनके समस्त दिये जाने वाले स्वत्वो की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। आवासीय भूमि का पट्टा प्रदाय करे जनसुनवाई में आवासीय भूमि का पट्टा लेने के लिए प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय क्षेत्र को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ऐसा ना रहे जो आवासहीन हो और उसे आवासीय भूमि का पट्टा ना मिला हो, सभी को आवासीय भूखण्ड का पट्टा देना सुनिश्चित करे।

जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव, आंनद उत्सव की तैयारी के लिए बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतो में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के सुचारू संचालन के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैेठक संपन्न हुई। बैेठक में आजीविका परियोजना संचालक को निर्देश दिये गये कि आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूहों द्वारा आनंद उत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों के दौेरान पुरस्कार देने के लिए मेडल बनवाये जाये, आनंद उत्सव की तैयारियों के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को बैठक में आवश्यक निर्देश दियंे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैेहान, नोडल अधिकारी आनंद विभाग श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित संबंधित विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित अधिकारी 12 दिसम्बर को आनंद विभाग द्वारा 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित विडियों कांफ्रेस में अपने निज सहायक/कम्प्यूटर आॅपरेटर के साथ एनआईसी कक्ष झाबुआ में उपस्थिति सुनिश्चित करे। तीन-तीन ग्राम पंचायतों कें क्लस्टर बनाकर क्लस्टर ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर आनंद उत्सव के आयोजन के लिए आनंद विभाग के निर्देशानुसार आयोजन समिति का गठन सुनिश्चित करे। महिला बाल विकास विभाग आंगनवाडी केन्द्रो पर स्वस्थ बेबी प्रतियोगिता करवाये, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास स्कूलों में निबंध, पोस्टर, क्विज, बाद-विवाद फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करे। आंनद उत्सव के दौरान निर्धारित क्लस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल,नृत्य, संगीत, नाटक एवं सामूहित भोज का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकशी, कुश्ती, डेट बाल, नीबू दौड, फुटबाल तीन पैर की दौड, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, बोरारेस, रूमाल छपटा, मटकी दौड, नेता नेता चाल बदल, मेढक रेस, कुर्सी दौड, स्काउण्ट के गेम्स, पतंग बाजी, रेल का डिब्बा, दम खम टेंक, घुडसवार, सतोलिया, धुमता कीला, पत्थर-छू, कलर रेस, संदेश भेजना, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 6 दिसम्बर को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत फुलधावडी जनपद पंचायत झाबुआ में 6 दिसम्बर बुधवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

सी.एम.हेल्पलईन के प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता से करे --कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि जिले में सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। प्रकरण का निराकरण एल 1 स्तर पर ही आवेदक से चर्चा कर करना सुनिश्चित करे। ऐसे प्रकरण जिनमें फोर्स क्लोज किया गया है, उन्हें पुनः देखकर तर्कसंगत निराकरण करना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए शासन द्वारा प्रथम किश्त का भुगतान कर दिया गया है, उन्हें समझाईश देकर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करवाये उन्हें समझाये कि यदि आवास का निर्माण नहीं किया जाएगा, तो राशि वसूल की जाएगी। निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तो, शासन द्वारा 80 हजार रूपये और दिये जायेगे एवं शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार राशि का भुगतान अतिरिक्त किया जाएगा। आगामी 8 दिसम्बर को ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम पंचायत के लिए एक अतिआवश्यक कार्य स्वीकृत कर काम प्रारंभ करवाये एवं अन्य सेवाएॅ भी शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करे। मिशन इन्द्रधनुष के दौरान जिन सेक्टर में 10 अथवा 15 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, उन सेक्टर में विशेष फोकस करके बच्चो का टीकाकरण करवाये। जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत टीकाकरण कर ले उन्हें 2 लाख रूपये से पुरस्कृृत करे।

गुड गवर्नेस संबंधी जानकारी नहीं देने पर सीईओ जनपद मुख्यालय तलब

झाबुआ । सभी 6 जनपद पंचायतों के सीईओ को गुड गवर्नेस कार्यक्रम के लिए अपने क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों का नाम चयन कर मनरेगा अंतर्गत पूर्ण कार्यो का सूचना पटल तैयार करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया था। ग्राम पंचायतवार सूचना पटल तैयार करवाकर प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को उपलबघ करवाने हेतु आदेशित किया गया था, प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी सीईओ जनपद को मुख्यालय तलब कर अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में समक्ष में प्रगति के साथ प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया है।  उपस्थित न होने एवं प्रतिउत्तर संतोषप्रद न होने की स्थिति में दो-दो वेतन वृद्धी रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: