झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 दिसंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

ईदे मिलादुन्नबी का त्योहार हर्शो उल्लास से मनाया, हाथो मे तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम धर्मावलंबी

jhabua-news
पारा---मुस्लीम समाज ने पेगमबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला ईदे मिलादुन्नबी का पर्व बडे हर्शो उल्लास से मनाया। इस मुक्कदस मोके पर सैकडो की तादाद मे मुस्लीम धर्मावलंबीयो ने नगर की जामा मस्जीद मे इकटठा होकर कुरआन खानी की बाद मे मस्जीद परिसर से हाथो मे तिरंगा लेकर नाराए तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा लगाते हुए नगर प्रमुख मार्गो से बेन्ड बाजो के साथ जुलुस निकाला। जोकि बस स्टेण्ड, राजगड रोड ,नयापुरा ,सदर बाजार होते हुए बोरी रोड स्थित हजरत चांदशाह वली व गेबनशाह वली की दरगाह पर पहुचा व चादर पेश कर देश मे अमनओचेन ,खुशहाली के साथ भाई चारे की दुआ मंागी व एक दुसरे के गले लग कर ईदे मिलादुन्नबी की बधाईयां दी। जुलुस सबसे आगे बच्चे देश आन बान ओर शान का प्रतिक तिरंगा झण्डा लेकर नारा लगाते हुए चाल रहे थे वही पीछे समाज के युवा डीजे साउड के साथ राश्ट्रीय ओतप्रोत से भरपुर देश भक्ति के तराने बजाते हुए निकले। इस अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचैबंद थी। जुलुस मुस्लीम समाज के सदर सलेल पठान,सचिव शोकतअली सय्यद  साजिद खां, ईकबाल कुरेशी सरफराज खा, खानु पठान,शाहदत पठान, डा अजहर कुरेशी फारुख खा,सलीम खा,इस्माईल कुरेशी सहीत समाज के सेकडो लोग उपस्थित थे।

धर्म रक्षक समिति द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

jhabua news
पारा । धर्म रक्षक समिति के तत्वाधान विगत 8 बर्षो से किए जा रहे खेल प्रतियोगीता का आयोजनं प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भारतीय खेल कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ पारा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ के विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किया।  खेल प्रतियोगीता शुभारंभ करते हुए विधायक बिलवाल ने कहा कि जिवन मे खेल का बहुत महत्व हे। विशेष कर देशी खेल कबड्डी तिरंदाजी आदी बहुत ही अच्छे हे। खेल के मेदान मे जात पात अमीरी गरीबी नही देखी जाती। देखी जाती हे केवल प्रतिभा। यहा हर एक को अपने हुनर दिखाने का मोका मिलता हे। हार जित के बाद भी यहा आगे बडने का विकल्प रहता हे। यही विकल्प उसे आगे बढने का अवसर देता हे। खिलाडी मेदान मे समरसता का भाव रखे व खिलाडी भावना से खेले। साथ आये अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव शेलेन्द्र राठोर व चोकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने भी उपस्थित खिलाडीयो को अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर पारा ए व पारा बी टीम के बिच शो मेच खेला गया जिसमे विजेता टीम पारा ए को विधायक बिलवाल ने 500 रुपए की नकद राशी प्रदान की । आयोजन समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया की खेल प्रतियोगीता मे पारा सहीत रतलाम गंधवानी अलिराजपुर धार आदी की कािब 32 टीम भाग ले रही हे। इससे पुर्व अतिथियो मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर व पुष्प् माला अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अतिथियो का स्वागत धर्मरक्षक के कार्यकर्ताओ ने पुष्प् माला पहना कर किया।  इस अवसर पर झाबुआ के बिट्टु यादव, भेरो मामा भाजपा के शुभम सोनी राजा सरतलीया सहीत धर्म रक्षक के कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित थे। खेले गए शो मेच रेफरी रतनसिह डावर व राकेश परमार की।

शिवराज सरकार के 12 वर्षीय कार्यकाल को लेकर क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने की प्रेस.कान्‍फ्रेंस

jhabua news
झाबुआ । भाजपा और उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये गये विकास पर्व के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आज झाबुआ में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश सरकार की 12 वर्ष की नाकामियोंए असफलताओं को लेकर स्‍थानीय सर्किट हाउस में दोपहर 01 बजे से प्रेस.कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजाकर किया।  सांसद भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराजसिंह चौहान के 12 वर्ष के कार्यकाल में जहां एक ओर प्रदेश सरकार 172 हजार करोड़ रूपयों के कर्ज बोझ से दबी हुई हैए प्रदेश का खजाना पूरी तरह खाली हो चुका हैए जनता के खून.पसीने की गाढ़ी कमाई का दोहन किया जा रहा हैए व्यापमं महाघोटालाए सिंहस्थ महाघोटालाए नोटबंदीए जीएसटीए फसल खराब होनेए कर्ज बोझए बढ़े हुए बिजली बिलोंए मंडी में उचित मूल्य न मिलनेए सूखाए अतिवर्षा.अल्पवर्षां से प्रभावित होकर किसानों द्वारा आत्महत्या का कहरए कुपोषण से 12 वर्ष में 12 लाख बच्चों की अकाल मौतों का मंजरए बढ़ती महंगाईए महिलाओं.बच्चियों के साथ अत्याचार.दुष्कर्मए के साथ बलात्कारए सामूहिक बलात्कार की बढ़ती घटनाऐंए बढ़ते डीजल.पेट्रोल के दामए बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धिए बिगड़ती कानून. व्यवस्थाए रेत का अवैध उत्खननए विधवाए निराश्रित पेंशन में धांधलीए प्रधानमंत्री फसल बीमा में विसंगतिए जल संकटए शिक्षा का व्यवसायीकरणए वनों की अवैध कटाईए लघु एवं मध्यम उद्योगों के बंद होने से बढ़ती बेरोजगारी सहित प्रदेश में हुए करीब 156 घोटालों ने  शिवराज सरकार के 12 वर्षों में प्रदेश को खस्ता हाल बना दिया है। प्रदेश की जनता अब इस सरकार को सत्ता के उखाड़ फैंकने का मन बना चुकी है।   सांसद भूरिया ने शिवराज सरकार के  12 साल बेमिसाल के जश्न पर प्रहार करते हुए कहा है कि नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो के आज जारी आंकड़ों ने मप्र की कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। मप्र विगत सात सालों से बलात्कार के मामलों में देश में नंबर.1 बना हुआ है। वहीं प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग पर अत्याचार में भी मप्र देश में अव्वल दर्जे पर स्थापित हुआ है। जहां किशोरों पर अत्याचार के मामलों में मप्र पहले स्थान पर काबिज हैए देश में कुल अपराधों की संख्या एवं बाल अपराध के मामले में मप्र दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों ने शिवराज सरकार की कथनी और करनी की पोल खोलकर रख दी है।  भूरिया ने कहा कि प्रदेश में बच्चियोंए युवतियों और महिलाओं के साथ हुईं दुष्कर्म की घटनाओं पर एनसीआरबी की रिपोर्ट ने एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 13 दुष्कर्म की घटनाऐं घटित हो रही हैंए जो प्रदेश की जर्जर कानून.व्यवस्था एवं जंगल राज की ओर इंगित कर रहा है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजनाए बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की ढींगें हांकते नहीं अघाते हैंए वहीं दूसरी ओर एनसीआरबी के आकडे़ भयावह स्थिति को परिलक्षित कर रहे हैं। ष्ष्मामा के राज में भांजियां एवं बहने कितनी सुरक्षित हैंष्ष्ए इन आंकड़ों से उजागर हो गया हैघ् भूरिया ने कहा कि विगत 12 वर्षों से मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान और विकास की बड़ी.बड़ी बातें तो करते हैंए किन्तु वास्तविकता के धरातल पर तस्वीर इसके विपरीत है। लगातार इस वर्ग के लोगों पर दबंगों द्वारा अत्याचार किये जा रहे हैंए उनकी जमीनें छीनीं जा रही है और राज्य सरकार इस सबसे आंखें मूंद आत्ममुग्धता से 12 सालों का जश्न मनाने में तल्लीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि देश में घटित कुल आपराधिक घटनाओं में भी मप्र दूसरे स्थान पर काबिज होना दर्शाता है कि कुल मिलाकर प्रदेश की कानून.व्यवस्था की स्थिति कितनी भयावह एवं चिंतनीय हैए किन्तु मुख्यमंत्री के कानों में प्रभावितों की चित्कार तक सुनाई नहीं दे रही है। भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को 12 साल का उत्सव मनाने के स्थान पर प्रदेश की महिलाओंए बच्चियों.युवतियोंए अनुसूचित जनजातिए किशोरों पर हुए आपराधिक अत्याचारों को लेकर प्रायश्चित कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।   भूरिया ने आगे कहा कि दुख की बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान अपने शाशन के 12 साल का जश्न मना रहे है जबकि उनके राज मे सदी का सबसे बडा रोजगार घोटाला यानी ष् व्यापंम घोटाला ष् हो गयाए सैकडों लोग मारे गयेए एक पूरी हकदार पीढी शिवराज मे बर्बाद हो गयी य डंपर घोटाला हो गया य प्याज खरीदी घोटाला य भावांतर योजना घोटाला चल रहा है य किसान पुलिस की गोली से मारे जा रहे है य खुद मोदी सरकार की एजेंसी कह रही है कि महीलाओ के खिलाफ बलात्कार मे मध्यप्रदेश सबसे आगे है तो यह सब बात जश्न मनाने की नहीं है बल्कि श्वेत पत्र लाकर अपनी असफलता बताकर माफी मांगने की है शिवराज को माफी मांगनी चाहिए। रतलाम . झाबुआ लोकसभा उपचुनावों के पहले मुख्यमंत्री ने संसदीय इलाके के तीनों जिलों मे आकर 2500 करोड रुपये की घोषणाएं की थी उनमें से 5 प्रतिशत घोषणाएं भी पूरी नहीं हुई है ना झाबुआ मे इंजीनियरिंग कालेज बनाए ना नर्मदा का जल खेतों मे आया। झाबुआ तो ठीक नर्मदा से 100 मीटर दूर तक नर्मदा का पानी नहीं दे पाये शिवराज। मै शिवराज सिंह चोहान से मांग करता हुं कि अपनी घोषणाएं पूरी करें अन्यथा मै आंदोलन करुगा ओर जरुरत लगी तो शिवराज की घोषणाएं पूरी करवाने कोट॔ जाऊंगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष रूपसिंह डामोरए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए कांग्रेस नेता विजय भाबोरए रिंकु रूनवालए सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

शासकीय छात्रावास का क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने किया ओचक निरीक्षण

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर शासकीय महाविद्दालय छात्रावास का ओचक निरीक्षण किया। भूरिया ने निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्‍याएं जानी। छात्रों ने भूरिया को अवगत कराया कि हमें ना तो अच्‍छा पीने को पानी मिल रहा है। कमरे के दरवाजोंए खिड़कियों में कांच भी नहीं लगे हैं। बिस्‍तर एवं कंबल काफी पुराने हो चुकें है तथा मच्‍छर से बचने के लिए मच्‍छरदानी की भी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। हॉस्‍टल में चारों ओर गंदगी का आलम है। ना तो खेलने हेतु खेल सामग्री है और ना ही पुस्‍तकों की। श्री भूरिया ने सहायक आयुक्‍त से इस बारे में सफाई मांगी तो उन्‍होने कहा कि छात्रों को समस्‍त सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है कुछ के आर्डर हो चुके है और बाकी समस्‍याएं भी दूर कर दी जाएंगी। भूरिया ने छात्रों से चर्चा करते हुए उन्‍हें अपने छात्र जीवन से जुड़ी बातें भी बताई। भूरिया ने कहा कि वे छात्र ही इस देश का भविष्‍य हैए आप सभी मन लगाकर अध्‍ययन करके अच्‍छे पदों पर पहुंच कर अपने माता.पिता एवं गुरूजनों का नाम रोशन करें। इसी प्रकार भुरिया गर्ल्‍स छात्रावास भी पहुंचे तथा वहां की समस्‍याएं भी जानी एवं उनके समाधन हेतु आदेश दिया। श्री भूरिया ने अधिकारियों को तुरंत हेंडपंप खुदवानेए बाउंड़ी वाल बनानेए लाइब्रेरी बनाने तथा अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण के आदेश दिए। श्री भूरिया ने दोनों छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद इंदौर कमीश्‍नर बीजीण् मेहता जी से झाबुआए अलीराजपुर और रतलाम संसदीय क्षेत्र के छात्रावासों में अधिकारियों को भेजकर छात्र.छात्राओं को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात भी कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए उपाध्‍यक्ष ऋषि डोडियारए कांग्रेस नेता विनय भाबोरए रिंकु रूनवाल आदि उपस्थित थे।

भाजपा खवासा मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ निप्र- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद खवासा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल खवासा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे- अध्यक्ष - श्री अनारसिंह मागजी डाबी, उपाध्यक्ष - श्री विजेन्द्रसिंह राठौड, मानसिंह मांगु कटारा, वालचंद डामर, प्रताप मैडा, महामंत्री - श्री दुबला हददा कटारा, मांगुसिंह कालु चैहान, मंत्री - श्री कांतु भुरिया, हरचंद भूरिया, शैतानसिंह धनजी कटारा, प्रताप सिंगाड, कोषाध्यक्ष - शंभु वसुनिया, कार्यकारिणी सदस्य - श्री राजु मैडा, बालु वसुनिया, लीमजी चरपोटा, राजु माल, वालचंद डामोर,शांतीलाल मुनिया, बालु डोडियार, नारुचरपोटा, कैलाश चारेल, गोपाल गुंडिया, गोतमविरजी अमलियार, कालुसिंह कशन मुणिया, कानजी मुणिया,दिलीप नारसिंह कटारा, नुरजी मालजी कटारा, कैलाश कालुसिंह नकुम, वालचद कटारा, जीवला दोला मैडा, रंगु दोला कटारा, महेश वरसिंह कटारा, मांगु डामर, भुण्डा नागजी वसुनिया, बालु हेमा वसुनिया, नारसिंह डामर, राजु डाबी, उदेसिंह जादव, सुरेश टेलर, सीता वालचंद कटारा, हरकरी मोहन भगोरा, गलकु मोगजी डाबी, सुगना नाथु डामर,पप्पु भुरजी भगोरा, मांगु दोलजी कटारा नारसिंह मडिया वसुनिया, कालुसिंह सगुडा कटारा, सुरतान वागा डामर, सुखराम नगजी देवदा, गुलीया नगजी कटारा, मिडिया प्रभारी - श्री संदीपजी भटेवरा का मनोनयने किया हे।

भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री पद एवं खवासा मंडल अध्यक्ष की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री पद पर श्रीमती सुनीता पाटीदार पेटलावद एवं भाजपा खवासा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर श्रीमती ममता राजेश जाट खवासा की अधिकृत घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया से विचार विमर्श एव उनकी अनुसंसा के पश्चात आज विधिवत घोषणा कर दी है। महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री के पद पर अब श्रीमती सुनीता पाटीदार कार्य देखेगी वही खवासा महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर श्रीमती ममता जाट अपना कार्य देखेगी। इन दोनो महिलानेत्रियो की उक्त पदो पर मनोनयन पर पेटलावद भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं खवासा मंडल के पदाधिकारीयो ने इन्हे शुभकामना एवं बधाइयाॅ प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: