विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 दिसंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

*भव्य युवा ब्रह्म समागम व परिचय सम्मलेन के लिए कार्यालय का हुआ शुभारंभ*
  • बैठक में उठा आर्थिक आरक्षण का मुद्दा

vidisha-news
*विदिशा/*युवा ब्रह्मण विकास  परिषद के तत्वाधान में 17 दिसम्बर को आयोजित होने बाले ब्रह्म समागम की तैयारियों को लेकर सिटी सेंटर में भव्य कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी गोविंद देवलिया,कांग्रेस नेता राकेश कटारे, शशांक भार्गव,भाजपा जिला महामंत्री मनोज कटारे,नेशनल कैप्सूल संचालक राकेश शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने एकजुटता का आह्वान करते हुए भव्य ब्रह्म समागम को सफल बनायें जाने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विषयों पर ध्यान आकर्षित करते हुए रणनीति बनाकर कार्य करने की योजना बनाई। प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है।इसके लिए 15 दिसम्बर तक कार्यालय व पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन निशुल्क करबाये जा रहे हैं। वैवाहिक पत्रिका का भी प्रकाशित की जाएगी,साथ ही विप्र बंधु www.ybvp.in पर भी प्रविष्टियां प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री परशुराम सेवा दल के सुरेश दुबे, संतोष शर्मा सागर ,पुजारी महासभा के पंडित संजय पुरोहित, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के संजीव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोहन पाठक उपस्थित रहे। परिषद् संस्थापक अध्यक्ष पण्डित मानवेन्द्र शर्मा,  ब्रह्म समागम संयोजक दीपक तिवारी, पंडित जितेंद्र तिवारी रविकांत शर्मा, विजय दीक्षित,अजय कटारे, राजेश शर्मा, सुमित शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष यशवंत दुवे, जिला महामंत्री अभिनय तिवारी, हेमन्त पंडित, अभिषेक शर्मा, अभिषेक शर्मा गुरु, योगेंद्र शर्मा, सुदीप शर्मा, मयूर पुरोहित सहित जिले भर के विप्रवर मौजूद थे। 

*आर्थिक आधार पर हो आरक्षण*
इस अबसर पर आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात भी उठी। जिसमे वक्ताओं ने रणनीति बनाकर आरक्षण आर्थिक आधार पर किये जाने की मांग को लेकर र ाय रखी। जिससे सभी जातियों के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को आरक्षण से राहत मिल सके। साथ ही युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई

कोई टिप्पणी नहीं: