किम ने दिया आणविक ताकत मजबूत करने पर बल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

किम ने दिया आणविक ताकत मजबूत करने पर बल

kim-jong-force-for-nuclear-power
प्योंगप्यांग, 13 दिसम्बर, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने देश की आणविक ताकत यानी न्यूक्लियर पावर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। यह बात उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में बुधवार को आई। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक किम ने विश्वास जताया है कि राष्ट्रीय रक्षा उद्योग के वैज्ञानिक और युद्ध सामग्री निर्माण में जुटे कामगार गुणवत्ता व परिमाण में देश की आणविक ताकत बढ़ाएंगे। किम ने कहा, "शक्तिशाली जूशे-आधारित रक्षा उद्योग की बुनियाद पर उत्तर कोरिया के रणनीतिक मोर्चे को ऊंचे स्तर पर रखा गया है।" 'जूशे' का तात्पर्य आत्मनिर्भरता से है। यह एक विचारधारा है जिसका मकसद राजनीतिक, आर्थिक, सैन्य व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में पूर्ण स्वतंत्रता हासिल करना है। समाचार एजेंजी 'सिन्हुआ' के मुताबिक मंगलवार को समापन हुए युद्ध-सामग्री उद्योग के आठवें दो दिवसीय सम्मेलन में दिये भाषण में किम ने इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित इंटरकान्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल, ह्वासांग-15 में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया। प्योंगप्यांग के मुताबिक, 29 नवंबर को इस्तेमाल में लाई गई यह मिसाल अमेरिका तक को निशाना बनाने की क्षमता रखती है। मीडिया रपटों के मुताबिक किम का यह भाषण अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा उत्तर कोरिया के साथ बिना पूर्व शर्तो के आणविक निरस्त्रीकरण पर बातचीत के लिए खुला आमंत्रण देने के बीच आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: