टीवी अकादमी ने 2018 एमी अवार्ड्स के लिए किया नियमों में बदलाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

टीवी अकादमी ने 2018 एमी अवार्ड्स के लिए किया नियमों में बदलाव

tv-award-change-rules
लॉस एंजिलस, 13 दिसम्बर, अमेरिका में टेलीविजन अकादमी ने 2018 एमी अवार्ड्स से पहले नियमों में कुछ बदलाव की घोषणा की है। अवार्ड की श्रेणियों में भी बदलाव किए गए हैं। 'वैराइटी डॉट कॉम' के अनुसार, वैराइटी स्पेशल और स्पेशल क्लास श्रेणी को वैराइटी स्पेशल (लाइव) और वैराइटी स्पेशल (प्री-रिकॉर्डिड) के रूप में नया रूप दिया गया है। वैराइटी स्पेशल (लाइव) में अवार्ड शो और वैराइटी स्पेशल (प्री-रिकॉर्डिड) में पहले से रिकॉर्ड किए गए स्पेशल शामिल हैं। पीरियड/फैन्टसी सीरीज के लिए कॉस्ट्यूम्स की श्रेणी को दो भागों में बांटा गया है- पीरियड कॉस्ट्यूम्स और फैन्टसी/साई-फाई कॉस्ट्यूम्स। नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के निर्देशन के लिए पुरस्कार को भी दो भागों में बांटा गया है- डॉक्यूमेन्टरी/नॉन फिक्शन प्रोग्राम के लिए निर्देशन और रियेलटी पोग्राम के लिए निर्देशन। सीरीज के लिए साउंड एडिटिंग अवार्ड का भी दो भागों में विभाजन किया है - आधे घंटे की सीरीज (कॉमेडी/ड्रामा/एनीमेशन) के लिए साउंड एडिटिंग ओर एक घंटे की सीरीज के लिए साउंड एडिटिंग। एमी अवार्ड्स के लिए नियमों में हुए बदलावों की पूरी सूची अगले साल अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अगले वर्ष 17 सितंबर को एमी अवार्ड्स आयोजित किए जाएंगे। एमी के मेजबान की घोषणा अभी नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: