समस्तीपुर 17 दिसम्बर, बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में आज अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मालती गांव में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस दल पर मोहम्मद जुबैर और उसके समर्थकों ने पथराव कर दिया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। जुबैर ने एक व्यक्ति के घर पर कब्जा कर मकान बना लिया था जिसे न्यायालय के आदेश पर पुलिस हटाने गयी थी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उग्र लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस द्वारा की गई कथित पीटाई में तीन लोगों के घायल होने की सूचना पर उग्र लोगों ने पुलिस की एक जीप में भी आग लगा दी। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। इसबीच भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक पक्ष के सर्मथन मे निर्दोष लोगों की पिटाई की। भाकपा माले नेताओं ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना के विरोध में उनकी पार्टी आन्दोलन करेगी।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
समस्तीपुर : अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें