राजद का बिहार बंद 21 दिसंबर को, सिख श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 दिसंबर 2017

राजद का बिहार बंद 21 दिसंबर को, सिख श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी : लालू

rjd-strike-on-21
पटना 17 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि नीतीश सरकार की लघु खनिज नीति से राज्य में बालू और गिट्टी की किल्लत के कारण आम लोगों को हाे रही परेशानी के विरोध में उनकी पार्टी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा की है। श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश सरकार लघु खनिज नीति वापस नहीं लेने पर अड़ी हुई है, जिससे राज्य को बालू और गिट्टी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के इस नीति पर रोक लगाने के निर्णय का राज्य सरकार उल्लंघन कर रही है, जो अदालत की अवमानना है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां आने वाले सिख श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि पूर्वी पटना को बंद के दायरे से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने वाले गुरू गोविंद सिंह का सम्मान करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बंद के दौरान सिख श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्री यादव ने कहा कि 21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान अवश्यक सेवाओं जैसे कि एंबुलेंस के परिचालन तथा चिकित्सा सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का आयोजन राजधानी पटना में 23 से 26 दिसंबर तक होगा। गुरू गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर साहिब पूर्वी पटना में है।

कोई टिप्पणी नहीं: