मोदी सरकार के कई अौर बड़े घोटाले आयेंगे सामने : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

मोदी सरकार के कई अौर बड़े घोटाले आयेंगे सामने : राहुल

more-scams-of-modi-government-will-be-exposed-rahul
अंजार (गुजरात), 05 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद गुजरात केे पहले चुनावी दौरे पर आये पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि मोदी सरकार के कई बड़े घोटाले आने वाले समय में जनता के सामने आयेंगे। उन्होंने आज कच्छ जिले के अंजार में एक चुनावी सभा में कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के घोटाले तो शुरूआत भर हैं। आने वाले समय में इनसे बड़े कई घोटाले देश और गुजरात की जनता के सामने आयेंगे। श्री गांधी ने राफेल सौदे पर फिर से श्री मोदी से तीन सवाल पूछे और नोटबंदी और जीएसटी से पैदा हुई अफरातफरी के बीच जय शाह की कंपनी के कारोबार केे 50 हजार रूपये से कुछ ही माह में बढ़ कर 80 कराेड़ होने की बात भी दोहरायी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों की संसद में गुजरात चुनाव के दौरान चर्चा न हो और जनता इसे न सुने इसीलिए संसद के शीतकालीन सत्र को चुनाव के ठीक बाद तक टाल दिया गया। अभी शाह राफेल का मामला शुरूआत है। इससे भी बडे मामले हैं वे देश की जनता और गुजरात की जनता के सामने आयेंगे। श्री गांधी ने श्री मोदी से गुजरात में 50 लाख घर बनाने, गुजरात के शिक्षा के मामले में 26 वें नंबर पर खिसकने, उद्योगपतियों से महंगी बिजली खरीदने और राज्य पर कर्ज के बढ कर ढाई लाख करोड़ हो जाने के बारे में अपने चार पुराने सवाल दोहराये और व्यंगात्मक लहजे में इनमे से किसी एक का भी उत्तर देने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी केवल बीते समय की बात करते हैं, भविष्य के बारे में नहीं। श्री गांधी ने कहा कि 22 साल बाद गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और लाेगों को एक फर्क महसूस होगा। कल जारी घाेषणा-पत्र की सभी बातों को लागू किया जायेगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री लोगों की राय से चलेगा तथा भाजपा की तरह केवल चंद उद्योगपतियों के लिए नहीं बल्कि किसानों, छोटे मझौले व्यापारियों, युवाओं और हर वर्ग के लिए काम करेगा। कांग्रेस 15 लाख रूपये वाले भाजपा के जुमले की तरह खोखले वायदे नहीं करेगी भले ही इसका कुछ नुकसान हो जाये। किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा और इन्हें 16 घंटे बिजली दी जायेगी। पार्टी गुजरात को एक सुनहरा भविष्य देगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह जी के बारे में पूरा गुजरात जानता है, पाटीदार समाज जानता है पर केवल मोदी जी ही नहीं जानते। पता नहीं क्यों वह उनके बेटे की कंपनी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि जब राफेल सौदे को मोदी जी ने फ्रांस में बदल दिया तो तब के रक्षा मंत्री (मनोहर परिर्कर) गोवा में मछली खरीद रहे थे और उन्हें इसका पता भी नहीं था। मोदी जी भी अब यह नहीं बताते कि सौदा बदलने से विमान की कीमत बढ़ी या घटी। इसके लिए कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की अनुमति ली गयी थी या नहीं और इसका ठेका सरकारी कंपनी एचएएल की जगह 45 हजार करोड़ का कर्ज और विमान बनाने में अनुभवशून्य उद्योगपति को क्यों दे दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: