नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, राहुल गांधी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक कदम और नजदीक पहुंच गए। राहुल के पक्ष में दाखिल किए गए सभी 89 नामांकनों को जांच में सही पाया गया और इस तरह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में वह अकेले उम्मीदवार हैं। एक बयान में कहा गया है, "कुल 89 नामांकन पत्रों में सभी में राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव पाए गए हैं। ये नामांकन पत्र सभी राज्यों से हैं।" चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी मुलापल्ली रामचंद्रन ने एक बयान में कहा, "हमने सभी नामांकन पत्रों की जांच की है और सभी 89 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। अब सिर्फ एक मात्र वैध उम्मीदवार राहुल गांधी हैं, जो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।" नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है, और राहुल गांधी को उसी दिन नया कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किए जाने की उम्मीद है। राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया था। राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष जनवरी 2013 में बनाया गया था। वह अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे। सोनिया गांधी को 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था। सोनिया सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रही हैं।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक कदम और करीब पहुंचे राहुल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें