मधुबनी : अनुमंडल स्तर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

मधुबनी : अनुमंडल स्तर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

quiz-by-election-cdhubaniaommission-m
मधुबनी,5 दिसंबर; स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय में मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 14 वर्ष (+2उच्च विद्यालय) से उपर के भावी मतदाता के रूप में शिक्षित करने हेतु अनुमंडल स्तर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता से चयनति प्रतिभागियों के बीच जिला स्तर पर विधानसभावार एक टीम (दो सदस्य एक ही विद्यालय के) के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी सदस्यों कुल 22 को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डीपीएस,झंझारपुर के मो अफाक कमाली, अभिषेक कुमार प्रथम स्थान पर, डीएभी, मधेुपर के ओंकारेन्द्रम, मयंक कुमार दूसरे स्थान पर एवं लीलाधर उच्चा वि़द्यालय,बेनीपट्टी के आनंद कुमार झा, अंकुष कुमार झा तीसरे स्थान पर चयनित किये गये। जिन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा कप और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि भावी मतदाता को निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया से जागरूक करने के उद्देष्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिले से प्रथम स्थान पर विजेता टीम को राज्य स्तर पर होने वाले प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। जिसमें से कुछ टीम को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली भी भेजा जायेगा।

इस अवसर पर ई0आर0ओ0 सह अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्री विक्रांत कुमार, श्री लाल बहादुर राय, श्री ओम प्रकाष गुप्ता, अषोक कुमार, उदय नदंन राय, पुष्पकर, विष्णुदेव राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: