सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली निकली,कार्यशाला का आयोजन
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश

sehore-news
1 दिसंबर 2017 को विश्व एड्स दिवस पर आज जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली ट्रामा सेंटर, जिला चिकित्सालय सीहोर से रवाना होकर प्रमुख मार्गाें से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर पहंुची जहां एड्स नियंत्रण एवं जनजागरूकता, बचाव पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तहसील चैराहा,लीसा टाॅकीज चैराहा एवं जिला चिकित्सालय चैराहा पर नुक्कड़ नाटक माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। जनजागरूकता रैली को जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित शासकीय चंद्रशेखर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, राष्टीय सेवा योजना एवं एनजीओ स्वामी चैतन्य महाप्रभू शिक्षा समिति, पीपीटीसीटी, प्लान इंडिया के पदाधिकारी कर्मचारी,छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस पर आयोेेजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय  के छात्र-छात्राओं की विशाल रैली को ट्रामा सेंटर से हरी झंडी दिखाकर डाॅ.जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी एवं सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी एवं प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एक जनजागरूकता, एड्स से बचाव एवं उपचार, सावधानियों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन भी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर  में किया गया। संगोष्ठी में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.त्रिपाठी सहित प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे,उत्कृष्ट विद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री डी.के.राय,एनसीसी प्रभारी श्री अशोक राठौर,पीजी काॅलेज कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्री देवेन्द्र बरबडे़, कन्या महाविद्यालय से एनएसएस प्रभारी डाॅ.श्रीमती मंजरी अग्निहोत्री,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेश कुमार,ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी ने कहा-एड्स एक वाॅयरस से फैलता है जिसे एच.आई.वी.(ह्यूमन इम्यूनो डेफीशिएन्सी वायरस) कहते है। यह वायरस शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता चला जाता है। एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति एआरटी केन्द्र में अपना पंजीयन करवाकर नियमित दवाई लेकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है।एनएसएस प्रभारी श्री डीके राय ने कहा एचआईवी संक्रमित होने का अर्थ यह नहीं होता कि उसे एड्स है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति वर्षो तक बिना किसी रोग या बीमारी के लक्षण के स्वस्थ जीवन जीता है। डाॅ.मंजरी अग्निहोत्री ने कहा यदि यौन रोग से पीड़ित हो और यदि गर्भवती महिला,एक साथ अधिक व्यक्तियों के साथ असुरक्षित यौन संबंध हो तो ऐसे महिला पुरूष को एचआईव्ही की जांच करानी चाहिए। प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे ने कहा डाॅक्टर की सलाह अनुसार अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने जीवन साथी की एचआईव्ही जांच अवश्यक कराएं। उन्होंनें कहा निराश होने की जरूरत नहीं है एचआईवी के साथ भी लंबे समय स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। कार्यक्रम में स्वयं सेवक मोहित विश्वकर्मा,पवन पंसारी,कलावती जाटव,शिवानी माहेश्वरी,अभिषेक मालवीय शासकीय कन्या महाविद्यालय से शकुंतला मीणा,दीपा, कल्पना, उर्मिला गौर,कृष्णा सूर्यवंशी, स्वामी चैतन्य महाप्रभु शिक्षा समिति से श्री विनोद राजपूत परियोजना प्रबंधक,कृष्णकांत विश्वकर्मा, प्लान इंडिया पीपीटीसीटी से श्री संतोष तथा कौशल्या,एड्स काउंसलर श्री तकेसिंह, श्रीमती पुष्पा साहू आदि उपस्थित थे। 

एन.एस.एस.इकाई ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
शासकीय पीजी काॅलेज सीहोर की एन.एस.एस.इकाई द्वारा कोतवाली चैराहा, लिसा टाॅकीज चैराहा एवं तहसील चैराहा पर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुती देकर आम लोगों को एड्स से बचाव एवं जागरूकता की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक दल मंे पीजी काॅलेज के छात्र मोहित विश्वकर्मा, जया नाथ, कलावती जाटव, शिवानी माहेश्वरी, नीलम गौर, नितिशा त्यागी, सुनील भारती, अभिषेक मालवीय, ़़ऋतु परमार, तनु, रजनी, प्रियंका, अंकित, शिल्पा, विनोद, देवराज एवं कुमार रानी ने लाजवाब प्रस्तुती एड्स जनजागरूता पर दी।

महिलाओं एवं युवतियों के बनवाए जायेंगे ’’पिंक ड्राइविंग लाइसेंस’’

मध्यप्रदेंष शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं एवं बालकाओं के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। महिलाओं हेतु सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता के देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलाकर, सम्पूर्ण प्रदेष के ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ चलाने जा रहा है। सामान्यतः आर.टी.ओ. विभाग से लाईसेंस बनवाने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अतः जिला स्तर पर ’’ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ कैम्प आयोजित कियें जाना हैं। इन षिविरों में केम्प स्थल पर ही महिलाओं का पंजीयन कर आॅफ लाईन फार्म भरवाया जायेगा एवं उनसे आवष्यक दस्तावेज जैसे- दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं जन्म का विधि मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (10वीं की अंक सूची) आदि महिलाओं से प्राप्त कर कार्यालय में उनको परिवहन विभाग की वेबसाईट पर आॅन लाईन किया जायेगा। इसके बाद एक प्रपत्र प्राप्त होगा जिसमें महिला का उसको लाईसेंस के लिए किस दिन आर.टी.ओ. आॅफिस में उपस्थित होना है की तिथि दी जायेगी। संबंधित महिला को परिवहन विभाग द्वारा दूरभाष द्वारा सूचना दी जायेगी एवं तदानुसार महिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर वहां की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करेगी इसके पष्चात महिलाओं को उनका लर्निंग ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस’’ प्राप्त होगा। इस हेतु महिलाएं एवं युवतिया दिनांक 05.01.2017 सें 06.01.2017 को अपना आवेदन कार्यालय क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी जिला सीहोर इछावर रोड, इन्दौर-भोपाल बायपास क्रिसेंट हाॅटल के सामने, जिला सीहोर में जमा करा सकती है। तथा अधिक जानकारी के लिए श्री सुदामा प्रसाद (कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) मो.न. 8224007086 एवं श्री सुरेष पांचाल (परामर्षदाता महिला सषक्तिकरण) मो.न. 9993183931 सें संपर्क करें ।

कोई टिप्पणी नहीं: