विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

कलेक्टर द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा

vidisha-news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार की सुबह अचानक नटेरन पहुंचकर यहां संचालित हो रही आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों और ई-कक्ष भवन में मौजूद आमजनों से चर्चा कर राजस्व कार्यो के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। कलेक्टर श्री सुचारी ने सर्वप्रथम नटेरन में शासकीय महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को देते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर निर्माणाधीन कार्यो का अनिवार्यतः निरीक्षण करते रहे। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम सेऊ के शासकीय हायर सेकेण्डरी एवं माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके अध्यापन स्तर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश स्थानीय एसडीएम को दिए। निरीक्षण के दौरान गणक नरेश कुमार श्रीवास्तव, लिपिक जीएस रैकवार एवं अतिथि शिक्षक वीरन अहिरवार अनुपस्थित थे। माध्यमिक शाला की कक्षाओं में दर्ज विद्यार्थियों से कम संख्या में विद्यार्थी पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम पमारिया के आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां आंगनबाडी केन्द्र की दीवारों पर प्रदर्शित चित्रों एवं बच्चों से संबंधित बहु उपयोगी जानकारी को प्रदर्शित करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस प्रकार के प्रयास अन्य केन्द्रों पर भी किए जाए के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिए गए है। आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता से उन्होेंने पोषण आहार, बच्चों को टीकाकरण की जानकारियां प्राप्त की और दर्ज पंजियों का मुआयना किया। 
कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम पमारिया के ई कक्ष में पहुंचकर खसरा, बी-1 की नकले, आविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं प्रधानमंत्री आवास के संबंध में मौजूद ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। ग्राम के सुखलाल ने कियोस्क सेन्टर सेऊ से समय पर पेंशन राशि नही मिलने की शिकायत से अवगत कराया। जिसके निराकरण हेतु स्थानीय एसडीएम को निर्देश दिए गए है इसके अलावा ग्रामवासियों द्वारा विद्युत आपूर्ति की समस्या, विद्युत बिल जमा करने के बावजूद लाइट नही मिलने की शिकायते से अवगत कराया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग के कार्यपालन यंत्री से मोबाइल पर चर्चा कर ग्राम में वसूली केम्प आयोजित करने एवं विद्युत आर्पूिर्त शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ग्राम की विद्या भारत गैस ऐजेन्सी का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन वितरण की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा आमजनों को दिए जाने वाले कनेक्शनों के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय एसडीएम श्री मकसूद अहमद, तहसीलदार श्री संजय कुमार जैन, पीसीओ जनपद श्री सीएल अहिरवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती पिंकी शाक्य एवं राजस्व तथा अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी भी साथ मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: