बिहार : 10+2 उच्च विघालय गोनावां, पोआरी में स्वच्छता परिक्रमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

बिहार : 10+2 उच्च विघालय गोनावां, पोआरी में स्वच्छता परिक्रमा

swachchata-in-harnaut-school
हरनौत.नालंदा जिले में है हरनौत प्रखंड. इस प्रखंड में है पोआरी पंचायत.10+2 उच्च विघालय. केवल 9 वीं कक्षा के 3 सेक्सन है. इसके आलोक में स्वच्छता अभियान संचालित करने वाले जीवा के कार्यकर्ताओं ने तीन टीम में किये और तीनों कक्षाओं के विघार्थियों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दिये.पहली टीम में सुबोध कुमार व धन्नजंय कुमार ,दूसरी टीम में अवधेश कुमार व कारू कुमार और तीसरी टीम में मनीष कुमार व पंकज कुमार. बता दें कि इन तीनों टीमों के नेतृत्व करने वालों ने विघार्थियों से पूछताछ  किये कि कितने विघार्थियों के पास शौचालय नहीं है? पता चला कि 151 विघार्थियों में से  27 विघार्थियों के घरों में शौचालय नहीं है. इस तरह 124 विघार्थियों के घरों में शौचालय हैं जो शुभ सकेंत है. वहीं एक सामान्य ज्ञान के तहत जानकारी ली गयी कि कितने लोग शौचक्रिया के पहले हाथ धोते हैं? एक जन भी नहीं कहा कि शौचक्रिया के पहले हाथ नहीं होते हैं. प्रश्नकर्ता ने कहा कि आपलोगों ने बेहतर ढंग से सुने,समझे और बोले. इसके बाद सुबोध कुमार ने कहा कि रैली के शक्ल में स्वच्छता परिक्रमा विघालय में ही की गयी। आगे कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाथों में नारा लिखित तख्तियों को लेकर चल रहे थें. इसके अलावे जोरदार ढंग से नारा बुलंद कर रहे थें.इस विघालय के शिक्षकों और जीवा के कुशल कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्वच्छता परिक्रमा किया गया. इस परिक्रमा में शामिल विघार्थियों ने नारा लगाये. सफाई करना मेरा काम स्वच्छ रहे हमारा गांव, गांव का हालत कैसा हैं लोटा लेकर बैठा हैं, लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो,मम्मी पापा शर्म करो शौचालय का प्रबंध करो, बाहर में शौच नहीं जाना हैं गाँव को निर्मल बनना हैं और आंखों से हटाओ पट्टी खुले में न करों टट्टी.कक्षा 9 ए, 9 बी और 9सी स्वच्छता परिक्रमा में कुल 151 विद्यार्थियों  ने हिस्सा लिया.सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जीवा की ओर से धन्यवाद दिया गया.यहां के प्रधानाध्यापक ने  कहा कि हमलोग इस तरह के कार्यक्रम को किया करते हैं और अनवरत करते रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: