राष्ट्रपति 112 महिलाओं को कल करेंगे सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

राष्ट्रपति 112 महिलाओं को कल करेंगे सम्मानित

112-women-warded-by-preswident
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 100 से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित करेंगे।   महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रथम महिला न्यायाधीश, प्रथम महिला कुली, प्रक्षेपास्त्र परियोजना की अगुआई करने वाली प्रथम महिला, प्रथम पैराट्रपर, प्रथम ओलम्पिक खिलाड़ी के साथ-साथ व्यापक शोध के बाद चुनी गयीं अन्य महिलाओं सहित कुल 112 महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चुना है। सभी महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि महिलाओं को चुनने के लिए मंत्रालय ने महिला सशक्तिकरण की भावना से 'फर्स्ट लेडीज' के सूत्र को अपनाया। इन 'फर्स्ट लेडीज' ने विभिन्न बाधाओं, मानकों और दमनकारी विचारों को पार कर उन क्षेत्र में प्रथम मुकाम पाया जिसे उनके लिए दुरुह माना जाता था। रक्षा मंत्रालय, खेल मंत्रालय, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, मीडिया, इंटरनेट और अन्य माध्यमों से 227 महिलाओं को चुना गया था। इनमें से भी पुरानी बनी बनाई दीवारों को लांघकर अपने क्षेत्र में प्रथम बनने वाली 112 असाधारण महिलाओं को इसके लिए चुना गया है। मंत्रालय ने 2015 में फेसबुक के सहयोग से '100 वुमेन अचीवर्स' के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाली 100 सफल महिलाओं की पहचान की थी। '100 वुमेन अचीवर्स' का दूसरा चरण 'फर्स्ट लेडीज' है।

कोई टिप्पणी नहीं: