‘माय वर्जिन डायरी’ डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर हुयी रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

‘माय वर्जिन डायरी’ डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर हुयी रिलीज

my-virgin-diary-released
नयी दिल्ली 19 जनवरी, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में वर्ष 1994 की घटनाओं पर आधारित ‘माय वर्जिन डायरी’ फिल्म वैश्विक स्तर पर डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर आज रिलीज हो गयी। एनआरएआई प्रोडक्शन ने इस फिल्म का निर्माण किया है और निर्माता ने इस फिल्म को भारत के साथ अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, मालदीव आदि देशों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज किया है। अभिनेता और निर्देशक नलिन सिंह ने इस रोमांचक एवं सच्ची घटना पर आधारित फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन हंगामा डॉट कॉम द्वारा एशिया प्रशांत के अधिकतर डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर किया गया है। इसके अतिरिक्त यह फिल्म जियो सिनेमा पर लाइव हो गया है। एयरटेल, चिलक्स, बिगफ्लिक्स, नैटीवूड, सिनेमैटप्टेन डॉट कॉम के साथ अन्य कई डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर भी इसे रिलीज किया गया है। रविवार को यह फिल्म एयरटेल टीवी पर प्रदर्शित की जायेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय देशों में डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है। यह फिल्म आई ट्यून, अमेज़ॅन और गूगल प्ले पर भी उपलब्ध होगी।
यह फिल्म चार एपिसोड में प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म 1994 की उन सच्ची घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में घटी थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके रूममेट अरुण जयसवाल पर आधारित है, जिन्होंने पढ़ाई के दौरान आत्महत्या कर ली थी। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने 19वीं सदी के उन अनमोल पलों को उजागर करने की कोशिश की है, जिसमें छोटे शहरों से आकर छात्र कैसे अपनी होस्टल लाइफ जीते हैं और कैसे उस कशमकश भरी जिंदगी से परे उन छात्रों ने अपना म्यूजिक बैंड बनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नाॅर्थ कैंपस पर आधारित यह पहली फिल्म है, जो कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी और उन्हें पुरानी यादों से रूबरू करायेगी। इस फिल्म में सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही पौलैंड और ब्राजील के विदेशी कलाकारों ने भी अभिनय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: