मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को लेकर साईकल रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को लेकर साईकल रैली

cycle-rally-madhubani-for-human-chain
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी)  अंधराठाढ़ी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को साईकल रैली निकाली गई। रैली 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता के उद्देश्य को लेकर निकाली गई थी। रैली प्रखंड विकास कार्यालय से आरंभ होकर मुख्य सड़क होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए रामफल चौधरी चौक तक निकाली गयी।   गौरतलब है कि बाल विवाह और दहेज उन्नमूलन  के पक्ष में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला प्रस्तावित है। इन सब कार्यक्रमो के द्वारा बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा की 21 जनवरी को प्रस्तावित रैली का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि बाल विवाह और दहेज किस तरह हमारे समाज को खोखला कर रहा है। यह कुरीति और कुप्रथा हमारे सभ्य समाज के लिए सदियों से एक कोढ़ साबित हो रहा है। अब हम सब मिलकर समाज से इसे जड़ मूल से नष्ट करने का संकल्प लें।  अंचलाधिकारी विष्णुदेब सिंह, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, पंसस देवचन्द्र कामत, जीविका के विजय कुमार आदि का कहना था 21 तारीख को पूरा बिहार मिलकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है। आप सभी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस अभियान में सभी पंचायत प्रतिनिधि अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, जीविका दीदी, टोलासेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। रैली और बैठक में शामिल जीपीएस भोगिन्द्र राय, आईटी सहायक अरविंद कुमार, देवचन्द्र चौधरी, सुशांत, फूल सिंह, राजीव कुमार, रवि रंजन, सहित दर्ज़नो अधिकारियों, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: