बिहार : 2013 पी॰आर॰टी॰ उत्तीर्ण छात्रों की धैर्य की परीक्षा न ले पटना वि॰वि॰ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

बिहार : 2013 पी॰आर॰टी॰ उत्तीर्ण छात्रों की धैर्य की परीक्षा न ले पटना वि॰वि॰

  • जे॰आर॰एफ॰ उत्तीर्ण छात्रों के हित में शीघ्र निदान निकाले डी॰एस॰डब्ल्यू॰ से मिला ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल।

aisf-oppose-prt-passd-students-in-pu
पटना 18 जनवरी : 2013 में पी॰आर॰टी॰ उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल रद्द कर पुनः परीक्षा लेने के फरमान का ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने पटना वि॰वि॰ के डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा से मुलाकात कर कहा है कि 2013 में छात्रों की परीक्षा ली गई और उनका पंजीयन नहीं किया गया। गलती वि॰वि॰ प्रशासन छात्रों के समय के बर्बादी की जिम्मदारी से बचते हुए परीक्षा रद्द कर उल्टे पुनः परीक्षा का फरमान जारी कर रहा है। यह घोर अन्यायपूर्ण फैसला है। ऐसा कर वि॰वि॰ प्रशासन छात्रों की धैर्य की परीक्षा ले रहा है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल ने पटना वि॰वि॰ के डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा से मुलाकात कर शीघ्र छात्रहित में कदम उठाने का आग्रह किया है। डी॰एस॰डब्ल्यू॰ ने कहा कि कुलपति के समक्ष भी यह मसला उठाया गया है। वि॰वि॰ प्रशासन तमाम पहलुओं पर विचार कर ठोस निर्णय लेगा। प्रतिनिधिमंडल ने कई छात्रों के जे॰आर॰एफ॰ की अवधि खत्म होने का जिक्र करते हुए शीघ्र पी॰आर॰टी॰ की परीक्षा प्रक्रिया पूरा करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पी॰यू॰ उपाध्यक्ष अदनान इमरान एवं पी॰यू॰ सह सचिव बब्लू राज शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं: