नागपुर 13 जनवरी, भारत में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पारंपरिक तौर पर पहला समलैंगिक विवाह हाेने की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय मूल के ऋषिकेश साथावाने नामक एक अमेरिकी नागरिक ने चीनी मूल के विन नामक एक अन्य अमेरिकी नागरिक से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ समलैंगिक विवाह किया है। यह विवाह गत वर्ष 30 दिसम्बर की रात यवतमाल जिले के स्टेट बैंक स्क्वेयर के पास एक होटल में संपन्न हुआ। ऋषिकेश साथावाने मूल रूप से यवतमाल का रहने वाला है और कई सालों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। उसके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है और वह अमेरिका में ही एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में अहम पद पर काम करता है। सूत्रों के मुताबिक ऋषिकेश साथावाने और चीनी मूल के विन ने दोस्ती करने के बाद शादी करने का फैसला किया। इस विवाह समारोह में 10 समलैंगिक जोड़ों समेत दोनों के 50 से 60 दोस्त भी मौजूद रहे। ये सभी अमेरिका और चीन से यहां आए थे। विवाह के बाद दोनों अगले ही दिन हनीमून के लिए रवाना हो गए। समलैंगिक विवाह की खबर सामने आने के बाद यवतमाल के लोग सकते में हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)